You are currently viewing Maruti Suzuki to Hike Car Prices: महंगी होने वाली हैं मारुति की कारें, 3 महीने में दूसरी बार बढ़ेंगी कीमतें

Maruti Suzuki to Hike Car Prices: महंगी होने वाली हैं मारुति की कारें, 3 महीने में दूसरी बार बढ़ेंगी कीमतें


Last Updated:

Maruti Suzuki to Hike Car Prices: बढ़ती महंगाई और उच्च निर्माण लागत के चलते मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.

महंगी होने वाली हैं मारुति की कारें, 3 महीने में दूसरी बार बढ़ेंगी कीमतें

फाइल फोटो

हाइलाइट्स

  • मारुति की कारें 1 अप्रैल से महंगी होंगी.
  • कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी होगी.
  • मॉडल के आधार पर कीमत में बढ़ोतरी अलग-अलग होगी.

नई दिल्ली. अगर आप मारुति की कार लेने का मन बना रहे हैं तो अप्रैल से पहले खरीद लें. क्योंकि, 1 अप्रैल से मारुति की कारें महंगी हो जाएंगी. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने इस फैसले के पीछे मुख्य कारण इनपुट लागत और परिचालन व्यय में वृद्धि को बताया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कीमत में बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी. हालांकि ऑटोमेकर लागत को अनुकूल रखने और ग्राहकों पर प्रभाव को सीमित करने के लिए काम कर रहा है, लेकिन उसने कहा कि बढ़े हुए खर्चों का कुछ हिस्सा बाजार को देना होगा. मारुति सुजुकी ने कार की कीमतों को बढ़ाने का यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब ऑटो इंडस्ट्री महंगाई के दबाव, कच्चे माल की उच्च लागत और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्चों से जूझ रही है.

ये भी पढ़ें- Gold Resale Value: पुराने गहने बेचना कैसे है घाटे का सौदा, क्या-क्या काट लेते हैं दुकानदार

2 महीने के अंदर दूसरी बार बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी इंडिया ने कच्चे माल और परिचालन लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए अप्रैल 2025 से 4% तक की कीमत वृद्धि की घोषणा की है. इससे पहले जनवरी 2025 में भी कंपनी ने वाहन की कीमतों में 4% वृद्धि की थी. अब कंपनी ने फरवरी में फिर से कीमतें बढ़ा दीं, जिसमें चुनिंदा मॉडलों में 1,500 रुपये से लेकर 32,500 रुपये तक की वृद्धि हुई.

homeauto

महंगी होने वाली हैं मारुति की कारें, 3 महीने में दूसरी बार बढ़ेंगी कीमतें



Source link

Leave a Reply