You are currently viewing रियलमी स्टोर खोलना हुआ आसान, जरूरी डॉक्यूमेंट करें तैयार, हर महीने 10 लाख तक कमाई

रियलमी स्टोर खोलना हुआ आसान, जरूरी डॉक्यूमेंट करें तैयार, हर महीने 10 लाख तक कमाई


Last Updated:

बदलते समय के साथ स्मार्टफोन का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है. माना जाता है कि लोग बिना राशन के कुछ समय गुजार सकते हैं, लेकिन बिना स्मार्टफोन के नहीं. ऐसे में कई लोग किसी स्मार्टफोन कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटर…और पढ़ें

X

रियल

रियल मी का डिस्ट्रीब्यूटरशिप 

हाइलाइट्स

  • रियलमी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए 50 लाख का निवेश जरूरी.
  • डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ट्रेड लाइसेंस और जीएसटी अनिवार्य.
  • हर महीने 10 लाख तक की कमाई संभव.

राज पाठक/औरंगाबाद. बदलते समय के साथ स्मार्टफोन का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है. माना जाता है कि लोग बिना राशन के कुछ समय गुजार सकते हैं, लेकिन बिना स्मार्टफोन के नहीं. ऐसे में कई लोग किसी स्मार्टफोन कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं. इसी विषय पर लोकल 18 ने रियल मी कंपनी के तीन जिलों के डिस्ट्रीब्यूटर ब्रजेश मिश्र से इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने की प्रक्रिया जानने का प्रयास किया है.

डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी

ब्रजेश मिश्र रियलमी के औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिलों के डिस्ट्रीब्यूटर हेड हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी मोबाइल कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. कंपनी क्षेत्र के अनुसार एक निश्चित कीमत तय करती है, जिस पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप दी जाती है. इसके लिए सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए फॉर्म भरना होता है.

ट्रेड लाइसेंस, जीएसटी सहित अन्य दस्तावेज भी जरूरी 
ब्रजेश मिश्र ने बताया कि मोबाइल कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए बिजनेस प्रोफाइल, ट्रेड लाइसेंस और जीएसटी अनिवार्य होते हैं. आवेदन जमा करने के बाद उसका वेरिफिकेशन किया जाता है, और यदि आप उपयुक्त पाए जाते हैं, तो कंपनी आपसे संपर्क करती है. इसके बाद आपके क्षेत्र का सर्वे किया जाता है, जिसके आधार पर कंपनी प्रोडक्ट पर मिलने वाले कमीशन को तय करती है. साथ ही, डिस्ट्रीब्यूटर को अपने क्षेत्र की स्थानीय दुकानों को लिस्टेड करना होता है, ताकि उत्पाद की मांग का सही आकलन किया जा सके.

50 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट

रियलमी डिस्ट्रीब्यूटर ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि मोबाइल फोन पर मिलने वाले ऑफर या डिस्काउंट कंपनी की ओर से तय किए जाते हैं. कंपनी किसी भी मोबाइल उत्पाद पर 2% से 10% तक का कमीशन या रॉयल्टी लेती है. यदि कोई व्यक्ति मोबाइल फोन की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहता है, तो उसे लगभग 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का निवेश करना पड़ता है. इससे हर महीने 10 लाख रुपए तक की कमाई की जा सकती है.

homebusiness

अब आसानी से लें स्मार्टफोन डिस्ट्रीब्यूटरशिप, ऐसे करें आवेदन, होगी मोटी कमाई



Source link

Leave a Reply