Donald Trump Tariff News Live Update: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं. टैरिफ के कारण ट्रंप ने पहले ही पूरी दुनिया को हिला रखा है. चीन पर उन्होंने 245 परसेंट का टैरिफ लगा दिया. वहीं अब ट्रंप का दावा है टैरिफ (आयात शुल्क) से इतनी रकम जुटाने की संभावना है कि देश इनकम टैक्स के बिना भी चलाया जा सकता है. उनका कहना है कि ऐसा 1800 के दशक में हुआ था. उधर चीन ने ट्रेड वॉर पर अमेरिका से बातचीत करने को कहा है, लेकिन ‘सम्मान’ की शर्त रख दी है. चीन ने कहा है कि वह बात करने को तैयार है अगर राष्ट्रपति ट्रंप सम्मान दिखा. साथ ही चीन पर 245 परसेंट टैरिफ पर कहा कि अमेरिका ब्लैकमेलिंग बंद करे. वहीं, JPMorgan के CEO जेमी डिमॉन ने ट्रंप की टैरिफ नीति को अमेरिका की वैश्विक साख के लिए खतरनाक बताया है. आने वाले दिनों में अमेरिका की आर्थिक दिशा क्या होगी यही सवाल अब दुनियाभर के लीडर्स और बाजारों के मन में हैं. आइए जानें 17 अप्रैल के ट्रंप टैरिफ और इंटरनेशनल न्यूज से जुड़ी अपडेट्स के बारे में.
Donald Trump Tariff Live News: अमेरिका के खिलाफ ताकत बढ़ा रहा चीन
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका टैरिफ न्यूज: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के बढ़ते दबाव के बीच दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों को ‘एशियाई परिवार’ के नाम पर एकजुट करने की कोशिश शुरू कर दी है. वियतनाम, मलेशिया और कंबोडिया के दौरे पर शी ने अमेरिकी टैरिफ और बाहरी हस्तक्षेप के खिलाफ प्रतीकात्मक समर्थन हासिल किया. उन्होंने ‘वर्चस्ववाद और शक्ति की राजनीति’ को खारिज करते हुए एशियाई देशों से एक साथ खड़े होने की अपील की.
US Leak News: अमेरिका रक्षा मंत्री के सलाहकर छुट्टी पर भेजे गए
US Breaking News hindi: अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के प्रमुख सलाहकारों में से एक, डैन कैल्डवेल को मंगलवार को पेंटागन से बाहर निकाल दिया गया. रॉयटर्स को एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि कैल्डवेल को ‘अनधिकृत जानकारी लीक’ करने के आरोप में प्रशासनिक छुट्टी पर भेजा गया है. अभी जांच जारी है और यह खुलासा नहीं हुआ है कि जानकारी किसे दी गई, किसी पत्रकार को या किसी और को. ट्रंप प्रशासन ने लीक के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, और हेगसेथ ने भी इसे पूरी तरह समर्थन दिया है.
Donald Trump Tariff Live News: टैरिफ से अमेरिका को होगा नुकसान- अमेरिकी फेडरल रिजर्व
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका टैरिफ न्यूज: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने चेतावनी दी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ के कारण अमेरिका की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होगा और आम लोगों को सामान की कीमतों में उछाल झेलना पड़ेगा. बीबीसी के अनुसार, पॉवेल ने कहा कि आयात कर (टैरिफ) फेडरल रिजर्व के अनुमान से कहीं ज्यादा हैं, जो अर्थव्यवस्था को और गहरे संकट में धकेल सकते हैं. अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती ट्रेड वॉर और टैरिफ की अनिश्चितता से वैश्विक बाजारों में हड़कंप मचा है. पॉवेल ने शिकागो इकोनॉमिक क्लब में कहा, ‘ये नीतियां इतनी बड़ी हैं कि इनके असर का अंदाजा लगाना मुश्किल है.’ सर्वे में भी लोग और कारोबारी अर्थव्यवस्था की सेहत को लेकर डरे हुए हैं. सीएनएन के मुताबिक, पॉवेल ने चेताया, ‘टैरिफ से महंगाई बढ़ेगी और आर्थिक विकास रुकेगा.’
Donald Trump Tariff Live News: जॉर्जिया मेलोनी ट्रंप से करेंगी मुलाकात
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका टैरिफ न्यूज: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी इस हफ्ते वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने जा रही हैं. मेलोनी यूरोप की वो नेता हैं जो ट्रंप के बेहद करीबी मानी जाती हैं. वो 2025 में ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होने वाली एकमात्र यूरोपीय नेता थीं. अब जब ट्रंप यूरोपियन यूनियन पर नई टैरिफ की धमकी दे रहे हैं, मेलोनी का यह दौरा खास नजरों से देखा जा रहा है. आलोचकों को डर है कि मेलोनी इटली के फायदे के लिए यूरोपीय एकता से समझौता कर सकती हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से इटली के पूर्व मंत्री कार्लो कैलेंडा ने कहा, ‘यह मेलोनी के लिए असली इम्तिहान है. क्या वे यूरोप को एकजुट रखेंगी, या ट्रंप की चापलूसी में फंस जाएंगी?’
Donald Trump Tariff Live News: बातचीत के लिए तैयार हुआ चीन
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका टैरिफ न्यूज: चीन ने अमेरिका के साथ चल रही ट्रेड वॉर में झुकने के संकेत दिए हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 245% तक टैरिफ बढ़ा दिए, जिसके बाद चीन ने बातचीत की पेशकश की, लेकिन सख्त शर्तों के साथ! ब्लूमबर्ग के मुताबिक, चीन चाहता है कि ट्रंप पहले सम्मान दिखाएं, अमेरिका की नीतियां स्थिर हों, ताइवान और प्रतिबंधों पर उसकी चिंताओं को माना जाए, और एक ट्रंप की पसंद का अमेरिकी वार्ताकार नियुक्त किया जाए.
Donald Trump Tariff Live News: इनकम टैक्स खत्म करेगा अमेरिका- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका टैरिफ न्यूज: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि टैरिफ से इतना पैसा जुटाया जा सकता है कि आयकर को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है. फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, ‘1870 से 1913 तक अमेरिका टैरिफ से ही चलता था, और तब हम सबसे अमीर थे. आज टैरिफ से इतना पैसा आ सकता है कि आयकर की जरूरत ही न पड़े.’ ट्रंप की इस योजना के लिए संसद की मंजूरी जरूरी होगी, जो टैक्स नीतियों को तय करती है. उन्होंने टिप्स और सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स हटाने जैसे चुनावी वादों को पूरा करने के लिए टैरिफ से फंड जुटाने की बात कही. ट्रंप ने 1930 के दशक का जिक्र करते हुए कहा कि टैरिफ को गलत ठहराया गया, जबकि ग्रेट डिप्रेशन टैरिफ लागू होने से पहले शुरू हुआ था.



