You are currently viewing IPO News : शेयर बाजार में मिलेंगे नोट छापने के 6 मौके, कर लें पैसों का पूरा बंदोबस्‍त   

IPO News : शेयर बाजार में मिलेंगे नोट छापने के 6 मौके, कर लें पैसों का पूरा बंदोबस्‍त   


Last Updated:

IPO News : सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में 6 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करेंगी, जिनमें Arisinfra Solutions का सबसे बड़ा इश्यू होगा. 5 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी होगी.

शेयर बाजार में मिलेंगे नोट छापने के 6 मौके, कर लें पैसों का पूरा बंदोबस्‍त

एसएमई सेगमेंट के पांच आईपीओ भी बाजार में दस्‍तक देंगे.

नई दिल्ली. आईपीओ मार्केट में कल से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में खूब हलचल रहेगी. सप्ताह में कुल 6 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. 5 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी तय है. भले ही वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव बना हुआ है, लेकिन भारतीय इक्विटी बाजार में सकारात्मक रुझान बना रहने से आईपीओ बाजार में सक्रियता बनी हुई है. अगले हफ्ते आने वाले आईपीओ में एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जबकि पांच इश्‍यू एसएमई सेगमेंट के हैं. निवेशकों को पहले से खुले ओसवाल पंप्‍स के ₹1,387.3 करोड़ के आईपीओ के शेयरों के लिए भी बोली लगाने का मौका इस सप्‍ताह मिलेगा. यह आईपीओ 17 जून को बंद होगा.

सप्ताह का सबसे बड़ा इश्यू आरिसइंफ्रा सॉलयूशंस (Arisinfra Solutions) का होगा.  कंपनी रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलपर्स को कंस्ट्रक्शन मटेरियल सप्लाई करती है. यह आईपीओ 20 जून से तीन दिनों के लिए खुलेगा. इसका प्राइस बैंड ₹210-₹222 प्रति शेयर रखा गया है. यह इश्यू पूरी तरह से ₹499.6 करोड़ का फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होगा.

SME सेगमेंट के पांच आईपीओ होंगे लॉन्च

इस सप्‍ताह एसएमई सेगमेंट के पांच आईपीओ भी बाजार में दस्‍तक देंगे. पुणे की पाटिल ऑटोमेशन और समय प्रोजेक्‍ट सर्विसेज के आईपीओ  16 जून को को खुलेंगे और 18 जून को बंद होगा. Patil Automation, जो वेल्डिंग और लाइन ऑटोमेशन सॉल्यूशन मुहैया कराती है, ₹114-₹120 प्रति शेयर के दायरे में ₹69.61 करोड़ जुटाएगी. समय प्रोजेक्‍शन  जो EPC सेवाएं देती है. यह बाजार से 14.69 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका प्राइस बैंड ₹32-₹34 प्रति शेयर तय किया गया है.

इलेक्ट्रॉनिक एनर्जी मीटर बनाने वाली कंपनी Eppeltone Engineers का आईपीओ 17 को खुलेगा. इसका प्राइस बैंड ₹125-₹128 रखा गया है और कंपनी ने ₹43.96 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने का लक्ष्‍य रखा है. Influx Healthtech का आईपीओ 18 जून से 20 जून तक खुलेगा. ₹58.6 करोड़ के इस आईपीओ में ₹48 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹10.56 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है. इसका प्राइस बैंड ₹91-₹96 प्रति शेयर है.सड़क निर्माण से जुड़ी कंपनी मायाशील वेंचर्स भी 20 जून को आईपीओ लॉन्‍च करेगी. ₹27.28 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹44-₹47 प्रति शेयर तय किया गया है.

homebusiness

शेयर बाजार में मिलेंगे नोट छापने के 6 मौके, कर लें पैसों का पूरा बंदोबस्‍त



Source link

Leave a Reply