Last Updated:
Birth Date: हर कोई जानना चाहता है कि उनको किस सेक्टर में फायदा होगा और किन मामलों में सावधानी बरतनी चाहिए, यह आप जन्मतिथि के माध्यम से आसानी से जान सकते हैं. अंक ज्योतिष के माध्यम से आप सामने वाले के गुण दोष के साथ-साथ जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझने में मदद मिलती है. आइए जन्मतिथि के माध्यम से जानते हैं आपको किन सेक्टर में सफलता मिलेगी…

कई लोगों का मानना है कि किसी व्यक्ति की जन्मतिथि केवल एक कैलेंडर संबंधी तथ्य से कहीं अधिक उसके चरित्र और शक्ति का सूचक होती है. पारंपरिक अंक शास्त्र और आध्यात्मिक विज्ञान पर आधारित, आत्मा शक्ति की अवधारणा उस अंतर्निहित शक्ति को प्रकट करती है, जो किसी व्यक्ति के जीवन के लक्ष्यों, निर्णयों और मानसिकता को संचालित करती है. जन्मतिथि को 1 से 9 के बीच किसी एक संख्या में परिवर्तित करके परिभाषित किया जा सकता है. मान लीजिए अगर किसी व्यक्ति की जन्म 12 तारीख को हुआ है, तो इस स्थिति में उस व्यक्ति का मूलांक 1+2=3 होगा. आइए जन्मतिथि से जानते हैं किस सेक्टर में होगी उन्नति और किन मामलों में बरतें सावधानी…

मूलांक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग) – मूलांक 1 के स्वामी ग्रह सूर्य हैं और इस मूलांक वाले साहसी, स्वतंत्र और प्रबल इच्छाशक्ति वाले होते हैं. अकेले चलते हुए भी, उनमें नेतृत्व करने और अपनी प्रवृत्ति का अनुसरण करने की आंतरिक शक्ति होती है. ये मेहनत व आत्मबल के कारण आगे बढ़ते हैं और सरकारी पद, प्रशासन में उन्नति प्राप्त करते हैं लेकिन अहंकार और अत्यधिक नियंत्रण की प्रवृत्ति के कारण इनको नुकसान भी होता है. – मूलांक 1 वालों के लिए आज का दिन उत्साह और सक्रियता से भरा रहेगा. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे आप काम अधिक प्रभावी ढंग से कर पाएंगे. कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले सभी पहलुओं पर विचार करें. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे और आपको दोस्तों से मदद मिल सकती है.

मूलांक 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग) – मूलांक 2 के स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं और इस मूलांक वाले व्यक्ति अपनी भावनात्मक बुद्धिमत्ता में शक्ति पाते हैं. वे संघर्षों को सुलझाने, रिश्ते बनाने और जहां भी जाते हैं, संतुलन बनाने में माहिर होते हैं. मूलांक 2 वालों को कला, सजावट, कूटनीति, संबंधों व जनसंपर्क में सफलता मिलती है लेकिन दूसरों पर निर्भरता के कारण अवसर निकल जाते हैं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

मूलांक 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग) – मूलांक 3 के स्वामी ग्रह देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं और इस मूलांक वाले विचारों, कला और संचार के माध्यम से अलग पहचान बनाते हैं. इनका उत्साह और जोश दूसरों की बाधाओं का सकारात्मक रूप से सामना करने में मदद करता है. मूलांक 3 वालों को शिक्षा, प्रशासन, परामर्श, सरकार, धर्म, न्याय से जुड़े क्षेत्रों में सफलता मिलती है और लेकिन कभी कभी आत्मगौरव व उपदेश देने की आदत से लोग दूर हो सकते हैं.

मूलांक 4 (किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग) – मूलांक 4 के स्वामी ग्रह छाया ग्रह राहु हैं और इस मूलांक वाले जमीन से जुड़े और अनुशासित होते हैं. मूलांक 4 वालों की असली ताकत धैर्य, कड़ी मेहनत और दीर्घकालिक लक्ष्यों को एक मजबूत नींव में बदलने की क्षमता से आती है. इस मूलांक वाले जातक टेक्नोलॉजी, राजनीति, अनुसंधान, गुप्त कार्य और असामान्य क्षेत्रों में सफलता मिलती है लेकिन राहु की वजह से इनके जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं और शत्रु, गुप्त विरोधी, गलत निर्णय इनको नुकसान होता है.

मूलांक 5 (किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग) – मूलांक 5 के स्वामी ग्रह राजकुमार बुध हैं और इस मूलांक वाले काफी खोजी स्वभाव के होते हैं. मूलांक 5 वाले अनुभव और परिवर्तन से शक्ति प्राप्त करते हैं. उनकी आंतरिक शक्ति अनुकूलनशीलता, जिज्ञासा और बिना किसी चिंता के परिवर्तन को स्वीकार करने का साहस है. मूलांक 5 वालों को व्यापार, मीडिया, लेखन, यात्रा, बिक्री, शिक्षा, गणित में सफलता मिल सकती है लेकिन इनमें बेचैनी बहुत होती है और कुछ शुरू करना और पूरा ना कर पाने की स्थिति में होते हैं.

मूलांक 6 (किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग) – मूलांक 6 के स्वामी ग्रह भौतिक सुख सुविधा के स्वामी शुक्र हैं और ये मूलांक वाले जिम्मेदारी और करुणा से परिपूर्ण होते हैं. इन व्यक्तियों की पहचान उनकी आत्मा शक्ति से होती है, जो सेवा, प्रेम और परिवार एवं समुदाय के प्रति कर्तव्य की भावना से उत्पन्न होती है. मूलांक 6 वाले फिल्म, संगीत, सौंदर्य, डिजाइन, फैशन, होटल, सामाजिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं लेकिन विलासिता में अत्यधिक खर्च, प्रेम संबंधों में तनाव की वजह से असफलता भी मिलती है.

मूलांक 7 (किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोग) – मूलांक 7 के स्वामी ग्रह छाया ग्रह केतु हैं और इन मूलांक वाले काफी आध्यात्मिक होते हैं. धर्म कर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. मूलांक 7 वालों को शक्ति जीवन को अर्थ देने और बाहरी दुनिया के शोर से ऊपर उठने के लिए आंतरिक मार्गदर्शन पर निर्भर रहने की क्षमता से आती है. मूलांक 7 वालों को आध्यात्मिक मार्ग, ध्यान, विदेशी कार्य, रिसर्च, साइकोलॉजी में सफलता मिलती है लेकिन अस्थिर मन, लोगों से दूरी और व्यावहारिकता की कमी कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है.

मूलांक 8 (8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग) – मूलांक 8 के स्वामी ग्रह न्याय के देवता शनि देव हैं और ये लोग उपलब्धि हासिल करने वाले, दृढ़ निश्चयी और महत्वाकांक्षी होते हैं, जिनमें संगठनात्मक और भौतिक दोनों ही तरह की अपार क्षमता होती है. अनुशासन, दृढ़ता और सफलता प्राप्त करने के लिए बाधाओं को पार करने की क्षमता ही उनकी आंतरिक शक्ति का सार है. मूलांक 8 वालों को धीरे–धीरे लेकिन स्थायी सफलता मिलती है और न्याय, कानून, उद्योग, प्रबंधन, श्रम व सेवा क्षेत्रों में रहती हैं, देर से लेकिन बड़ी उपलब्धियां मिलती है.

मूलांक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग) – मूलांक 9 के स्वामी ग्रह ग्रहों के सेनापति मंगल देव हैं और इस मूलांक वाले काफी मानवतावादी होते हैं. ये व्यक्ति सहानुभूति और दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से प्रेरित होते हैं. इनकी ताकत करुणा, क्षमाशीलता और जीवन को एक व्यापक, सार्वभौमिक दृष्टिकोण से देखने की क्षमता है. मूलांक 9 वालों को सेना, पुलिस, खेल, इंजीनियरिंग, राजनीति, तकनीक, निर्माण क्षेत्र में सफलता मिलती है लेकिन इनको क्रोध, अधीरता, जल्दबाजी से नुकसान होता है.


