Live now
Agency:एजेंसियां
Last Updated:
World News Live Updates: 6 जुलाई की खबरों में सबसे पहली खबर अमेरिका से आ रही है. टेक्सास में अचानक आई बाढ़ के कारण अब तक 43 लोग मारे जा चुके हैं, जिसमें से 15 मासूम बच्चे हैं.

World News Live Updates: 6 जुलाई की टॉप खबरों की बात करें तो अमेरिका के टेक्सास से दिल तोड़ने वाली जानकारी सामने आ रही है. टेक्सास राज्य में अचानक आई भयावह बाढ़ ने अब तक 43 लोगों की जान ले ली है. मृतकों में 15 मासूम बच्चे भी शामिल हैं, जबकि कंफ्यूजन और राहत-बचाव के बीच 27 बच्चे अब भी लापता हैं. ये सभी ‘कैम्प मिस्टिक’ नाम के एक क्रिश्चियन समर कैंप में थे, जहां अचानक उफनती ग्वाडालूप नदी ने सबकुछ तबाह कर दिया.
दूसरी तरफ, यूक्रेन पर रूस के हमलों को लेकर अमेरिका और चीन के रुख में बड़ा फर्क नज़र आया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन के साथ हालिया बातचीत को ‘बेहद निराशाजनक’ बताया और कहा, ‘ऐसा लगता है जैसे वो सिर्फ मारते जाना चाहता है.’ वहीं चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने EU से मुलाकात में स्पष्ट कर दिया कि बीजिंग रूस की हार नहीं चाहता, क्योंकि इससे अमेरिका का ध्यान पूरी तरह चीन पर टिक सकता है.
इस भू-राजनीतिक हलचल के बीच, अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने राजनीति में नई लकीर खींच दी है. ट्रंप से मनमुटाव के बाद उन्होंने ‘अमेरिकन पार्टी’ की घोषणा कर दी है, ताकि अमेरिका की ‘टू पार्टी सिस्टम’ वाली राजनीति को तोड़ा जा सके. उनके अनुसार, यह नई पार्टी ‘फ्रीडम’ को फिर से परिभाषित करेगी. और इन तमाम तनावों और घोषणाओं के बीच, गाजा से उम्मीद की एक किरण आई है. हमास ने युद्धविराम प्रस्ताव पर ‘सकारात्मक’ रुख दिखाया है और शांति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की इच्छा जताई है.
Gaza News Live: गाजा में इजराइली हवाई हमलों से 33 फलस्तीनी मारे गए
Gaza News Live: गाजा पट्टी में शनिवार को इजराइल के ताजा हवाई हमलों में कम से कम 33 फलस्तीनियों की मौत हो गई है. यह हमले ऐसे समय पर हुए हैं जब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ युद्धविराम योजना पर चर्चा के लिए अमेरिका जाने की तैयारी में हैं. प्रस्तावित 60 दिन के युद्धविराम में मानवीय राहत के बदले हमास से बंधकों की आंशिक रिहाई की बात है. शिफा और नासिर अस्पतालों के अनुसार, गाजा शहर और मुवासी इलाके में दो घरों पर बमबारी से सबसे ज्यादा जानें गईं.
Dalai Lama Birthday Live: दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने दी शुभकामनाएं
Dalai Lama Birthday Live: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए तिब्बतियों के मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता के समर्थन का संकल्प दोहराया है. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा ने उत्तराधिकारी की पुष्टि कर वर्षों से चली आ रही अटकलों को विराम दिया है. धर्मशाला स्थित केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने इस अवसर पर 6 जुलाई 2025 से 5 जुलाई 2026 तक को ‘करुणा वर्ष’ घोषित किया है. दलाई लामा ने अपने संदेश में भारतीय ज्ञान, धार्मिक एकता और तिब्बती संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया.
Ali Khamenei News Live: पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए खामेनेई

Ali Khamenei News Live: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई शनिवार को अशूरा की पूर्व संध्या पर आयोजित एक धार्मिक सभा में दिखाई दिए, जो हालिया ईरान-इजरायल-अमेरिका संघर्ष के बाद उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति है. 13 जून को शुरू हुए इस टकराव के दौरान खामेनेई कथित तौर पर बंकर में छिपे रहे थे. इस दौरान इजरायल और अमेरिका ने उनके खिलाफ हमले की बात खुलकर की थी. वीडियो संदेश में खामेनेई ने संघर्ष को ईरान की संप्रभुता पर हमले की संज्ञा दी और ट्रंप की ‘बिना शर्त आत्मसमर्पण’ की मांग को खारिज करते हुए कहा, ‘ऐसा कभी नहीं होगा.’ इससे जुड़ी पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें.
Texas Flooding Live News: टेक्सास बाढ़ में अब तक 43 की मौत


Texas Flooding Live News: टेक्सास के केर काउंटी में भीषण बाढ़ से अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 15 बच्चे और 28 वयस्क शामिल हैं. केरविल सिटी मैनेजर डैल्टन राइस ने बताया कि मिस्टिक समर कैंप की 27 बच्चियां अभी भी लापता हैं. ग्वाडालूप नदी के जलस्तर में 20 फीट की बढ़ोतरी ने इलाके को तबाह कर दिया.
Russia Ukraine War News Live: पुतिन युद्ध नहीं रोकना चाहते- ट्रंप बोले
Russia Ukraine War Live News: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन युद्ध खत्म करने को तैयार नहीं हैं. एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘उन्हें बस मारना है, कोई रुकने का मूड नहीं.’ ट्रंप ने जेलेंस्की से भी बात कर एयर डिफेंस में मदद की बात कही. हालांकि उनकी सरकार ने अब तक रूस पर कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया है.
Russia China News Live: रूस का हारना हमें मंजूर नहीं- चीम
Russia China News Live: चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने ब्रसेल्स में EU प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि वह रूस की हार नहीं चाहता. उनके मुताबिक इससे अमेरिका का फोकस पूरी तरह चीन पर शिफ्ट हो जाएगा, जो बीजिंग के लिए खतरा है. यह बयान चीन की सार्वजनिक ‘न्यूट्रल’ स्थिति से उलट है. हालांकि बीजिंग अब भी कहता है कि वह ‘सीजफायर और शांति’ का पक्षधर है. चीन ने रूस को ड्रोन पार्ट्स देने के आरोपों को खारिज किया है.
Elon Musk New Party Live News: एलन मस्क ने लॉन्च की नई ‘अमेरिका पार्टी’
Elon Musk New Party Live News: टेक्नोलॉजी दिग्गज एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में बड़ा कदम उठाते हुए ‘अमेरिका पार्टी’ की शुरुआत कर दी है. ट्रंप से सार्वजनिक विवाद के बाद मस्क ने इसे ‘वन पार्टी सिस्टम’ के खिलाफ बगावत बताया. सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा कि अमेरिका अब लोकतंत्र नहीं, बल्कि घोटालों से घिरा एकतरफा सिस्टम बन गया है. इससे जुड़ी पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें.
Israel Hamas War News Live: गाजा संघर्ष पर हमास का जवाब ‘सकारात्मक’
Israel Hamas War News Live: हमास ने गाजा युद्धविराम पर कतर और मिस्र की मध्यस्थता से तैयार ‘संशोधित विटकॉफ योजना’ को ‘सकारात्मक’ रुख के साथ स्वीकार किया है. संगठन ने कहा कि वह मानवीय सहायता की आपूर्ति और प्रस्ताव के क्रियान्वयन पर तुरंत काम शुरू करने को तैयार है. हमास ने मांग की कि सहायता संयुक्त राष्ट्र और रेड क्रेसेंट जैसी तटस्थ एजेंसियों के माध्यम से दी जाए.



