You are currently viewing डोनाल्ड ट्रंप ने जेफरी एपस्टीन विवाद पर आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब.

डोनाल्ड ट्रंप ने जेफरी एपस्टीन विवाद पर आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब.


Last Updated:

Donald Trump Hunter Poster: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक एक्शन हीरो वाला अवतार शेयर किया है और कहा है कि अब शिकार का टाइम आ गया है.

अब शिकार मैं करूंगा... विरोधियों को डोनाल्ड ट्रंप का दबंगों वाला जवाबडोनाल्ड ट्रंप. (Credit- @WhiteHouse/X)

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड ट्रंप ने एक्शन हीरो वाला अवतार शेयर किया.
  • ट्रंप ने आलोचकों को फिल्मी अंदाज में जवाब दिया.
  • ट्रंप ने ओबामा पर साजिश रचने का आरोप लगाया.

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर इस वक्त उनके देश में काफी बातें हो रही हैं. इनमें से कुछ मामलों में तो खुद डोनाल्ड ट्रंप परेशान नजर आ रहे हैं लेकिन वो अपने अंदाज में इसका जवाब दे रहे हैं. हाल ही में जेफरी एपस्टीन फाइल्स से जुड़े विवादों के बीच अपने आलोचकों और प्रतिद्वंद्वियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए डोनाल्ड ट्रंप काफी फिल्मी नजर आए.

22 जुलाई को व्हाइट हाउस ने मंगलवार को X पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक अलग ही अवतार दिख रहा था, जिसके साथ लिखा हुआ है – मैं शिकार था, अब मैं शिकारी हूं. माना जा रहा है कि ये कैप्शन और ये नया अवतार ट्रंप ने डेमोक्रेट नेताओं पर निशाना साधते पोस्ट किया है. पोस्ट में साथ ही लिखा गया है – वे गलत इंसान के पीछे पड़े थे



Source link

Leave a Reply