Perfect Age For Physical Relation: शारीरिक संबंध बनाने की परफेक्ट उम्र क्या होती है? यह सवाल आपका भी हो सकता है. रिलेशशिप की सही एज का यह मसला केंद्र और शीर्ष अदालत के भी संज्ञान में है. बता दें कि, फिलहाल देश में शारीरिक संबंध बनाने के लिए सहमति की उम्र 18 साल है. लेकिन, पिछले दिनों आई एक याचिका में यौन सहमति की वैधानिक उम्र 18 वर्ष से कम करने की मांग की गई थी. इसके लिए केंद्र सरकार ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में अपना विरोध दर्ज कराया. कहा, सहमति से शारीरिक संबंध बनाने की उम्र 18 साल से कम नहीं की जा सकती है. इसका मुख्य मकसद नाबालिगों को यौन उत्पीड़न से बचाना है. इसलिए आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाने के लिए 18 से घटाकर 16 साल किया जाना गलत है.
सहमति संबंध बनाने पर केंद्र का तर्क
केंद्र ने कहा, ‘यौन संबंध के लिए सहमति की कानूनी उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई है और इसका कड़ाई से और समान रूप से पालन किया जाना चाहिए. किसी सुधार या किशोर स्वायत्तता के नाम पर भी इस मानक से कोई भी विचलन अथवा समझौता बाल संरक्षण कानून में दशकों की प्रगति को पीछे धकेलने के समान होगा और पोक्सो अधिनियम 2012 और बीएनएस जैसे कानूनों के निवारक स्वरूप को कमजोर करेगा.’
सहमति की उम्र धीरे-धीरे बढ़ाई गई
केंद्र का मानना है कि कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष की आयु से पहले यौन संबंध बनाने के बारे में उचित निर्णय नहीं ले सकता है. देश में उपलब्ध आयु-आधारित सुरक्षा को हटाने से बलात्कार की घटनाओं में और वृद्धि हो सकती है. भारतीय कानूनों में सहमति की उम्र धीरे-धीरे बढ़ाई गई है. भारतीय दंड संहिता में, 1860 में सहमति की उम्र 10 वर्ष थी, जिसे 1891 में बढ़ाकर 12 वर्ष कर दिया गया और 1925 में एक विशेष संशोधन करके सहमति की उम्र 14 वर्ष कर दी गई.
सांइस से जानिए किस उम्र में होती ज्यादा संबंध बनाने की इच्छा
पुरुष: मेडिकल साइंस के मुताबिक, सामान्यतौर पर पुरुषों में यौन इच्छा 20-30 साल की उम्र के बीच चरम पर होती है. इसके बाद फिर धीरे-धीरे कम होने लगती है. बता दें कि, 20-30 साल की उम्र में, पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन का स्तर आमतौर पर अधिक होता है. इसके चलते कामेच्छा में बढ़ोतरी देखी जाती है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि 50 या 60 के बाद यौन संबंध बनाना असंभव है.
महिला: आमतौर पर महिलाओं में, यौन इच्छा प्रजनन क्षमता के वर्षों के दौरान बढ़ती है. यानी 30-40 साल की उम्र में महिलाओं में यौन इच्छा चरम पर होती है. हालांकि, कुछ महिलाओं में भिन्न भी हो सकती है. इसके बाद रजोनिवृत्ति (menopause) के साथ ही कम हो जाती है. वहीं, कुछ महिलाओं में, 40 की उम्र में यौन इच्छा बढ़ सकती है.



