Last Updated:
Trump On India-Pak: डोनाल्ड ट्रंप ने अब दावा किया है भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव में ‘6-7 विमान मार गिराए गए थे.’ पिछले हफ्ते ही IAF चीफ ने खुलासा किया था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत ने पाकिस्तान के …और पढ़ें
ट्रंप अभी तक 5 विमान गिरने की बात कहते आए थे. IAF चीफ के खुलासे के बाद, पहली बार उन्होंने 6 या 7 विमान गिरने का दावा किया है. (File Pic)वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव को रोका था. ट्रंप के मुताबिक, यह टकराव एक न्यूक्लियर वॉर में बदल सकता था. ट्रंप के मुताबिक उस वक्त हालात इतने बिगड़ गए थे कि 6-7 प्लेन गिर चुके थे. इसे पहले ट्रंप ने 5 विमान गिराए जाने का दावा किया था. ट्रंप अब 6 या 7 प्लेन की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भारतीय वायुसेना पहले ही साफ कर चुकी है कि उसने पाकिस्तान के 5 फाइटर्स समेत 6 विमान ढेर कर दिए थे. ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ से जुड़ा यह खुलासा IAF चीफ अमर प्रीत सिंह ने बेंगलुरु में 9 अगस्त को किया था.
‘6 या 7 जेट…’ बदल गए ट्रंप के सुर!
गुरुवार को ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘अगर आप पाकिस्तान और इंडिया को देखें… प्लेन एक-एक करके गिर रहे थे. छह या सात प्लेन मार गिराए गए. हालात इतने टेंशन में थे कि न्यूक्लियर वार भी हो सकती थी. हमने उसे रोका.’ ट्रंप ने आगे कहा, ‘मैंने पिछले छह महीने में छह वॉर सॉल्व किए हैं. इनमें से एक 37 साल से चल रहा था और एक अफ्रीका में 31 साल से. मैंने सिर्फ रोका नहीं, बल्कि शांति करवाई. इंडिया-पाकिस्तान वाला मामला भी उसी में था.’
VIDEO | Washington DC: US President Donald Trump says, “We have a meeting with (Russian) President Putin tomorrow. I think it’s going to be a good meeting but the more important meeting will be the second meeting… We’re going to have a meeting with President Putin, President… pic.twitter.com/JYvYPdDiig



