You are currently viewing Apple Cider Vinegar Helps To Weight Loss and Control Diabetes | एप्पल साइडर विनेगर वजन घटाने और डायबिटीज कंट्रोल करने में असरदार

Apple Cider Vinegar Helps To Weight Loss and Control Diabetes | एप्पल साइडर विनेगर वजन घटाने और डायबिटीज कंट्रोल करने में असरदार


Last Updated:

Apple Cider Vinegar Benefits: एप्पल साइडर विनेगर (ACV) वजन कम करने और डायबिटीज कंट्रोल करने में बेहद कारगर साबित हो सकता है. रोज सुबह गुनगुने पानी में ACV मिलाकर पीने से शरीर की चर्बी मक्खन की तरह पिघल सकती है.

रोज सुबह पानी में मिलाकर पिएं यह देसी चीज, पिघल जाएगी शरीर की चर्बीACV वजन घटाने और शुगर लेवल कंट्रोल करने में असरदार है.
Benefits of Apple Cider Vinegar: वजन कम करने के लिए लोग सुबह उठकर घंटों मेहनत करते हैं. कुछ लोग जिम में जाकर पसीना बहाते हैं, तो कई लोग पार्क में जाकर वॉक करते हैं. वजन कम करने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का सेवन भी करते हैं. अगर आप भी शरीर पर जमी चर्बी को हटाना चाहते हैं, तो रोज सुबह खाली पेट एक गिलास पानी में कुछ चम्मच एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) मिलाकर पीना शुरू कर सकते हैं. ACV को हिंदी में सेब का सिरका कहा जाता है और यह शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आजकल यह वेट लॉस और ब्लड शुगर कंट्रोल के लिए काफी पॉप्युलर हो गया है.

नोएडा के डाइट मंत्रा क्लीनिक की सीनियर डाइटिशियन कामिनी सिन्हा ने News18 को बताया कि सेब का सिरका शरीर पर जमी चर्बी को कम करने में काफी असरदार माना जा सकता है. इसमें मौजूद एसिटिक एसिड मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और फैट स्टोरेज को रोकता है. एप्पल साइडर विनेगर का सेवन करने से भूख कम लगती है, जिससे कैलोरी इनटेक कम होता है. रोज एक से दो चम्मच एप्पल साइडर को एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से वजन धीरे-धीरे घटने लगता है और इसका असर पेट और कमर की चर्बी पर भी होता है. पेट की चर्बी घटाने में ACV को बेहद फायदेमंद माना जाता है.

डाइटिशियन ने बताया कि ACV सिर्फ वेट लॉस में ही नहीं, बल्कि ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में भी बेहद असरदार होता है. यह शरीर में कार्ब्स को धीरे-धीरे पचने में मदद करता है, जिससे अचानक शुगर लेवल नहीं बढ़ता है. खाने से पहले या बाद में ACV लेने से टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के शुगर लेवल में सुधार होता है. इसके अलावा यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाता है, जिससे शरीर में ग्लूकोज बेहतर तरीके से प्रोसेस होता है. शुगर के मरीज सुबह खाली पेट भी सेब का सिरका पी सकते हैं.

एक्सपर्ट्स की मानें तो सेब के सिरका का सही तरीके से सेवन करना जरूरी है. एप्पल साइडर विनेगर का सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका है कि सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में 1-2 चम्मच ACV मिलाकर पिया जाए. ध्यान रहे कि इसे कभी भी बिना पानी के न पिएं, क्योंकि इसमें एसिड होता है, जो दांतों के एनेमल को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. हमेशा इसे पानी में मिलाकर ही लें. शुरुआत में आधा चम्मच से शुरू करें और धीरे-धीरे मात्रा बढ़ाएं.

ACV केवल वजन और डायबिटीज में ही नहीं, बल्कि पाचन, त्वचा और इम्यून सिस्टम के लिए भी फायदेमंद होता है. यह पेट की गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं में राहत देता है. साथ ही यह शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और त्वचा को साफ व चमकदार बनाता है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण गले की खराश और संक्रमण से भी लड़ने में मदद करते हैं. एप्पल साइडर विनेगर के कई फायदे हैं, लेकिन इसका ज्यादा सेवन नुकसानदायक हो सकता है. इससे पेट में जलन, दांतों को नुकसान या लो पोटैशियम की समस्या हो सकती है. गर्भवती महिलाएं, दवाइयां लेने वाले लोग या पुरानी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करें.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रोज सुबह पानी में मिलाकर पिएं यह देसी चीज, पिघल जाएगी शरीर की चर्बी



Source link

Leave a Reply