Last Updated:
Gurgaon Real estate and Property updates: अभी तक मेट्रो और रेलवे जैसी परियोजनाओं को मजबूती देने वाली स्टेनलेस स्टील अब गुरुग्राम के रेजिडेंशियल प्रोजेक्टों को भी ताकत प्रदान करेगी. गुड़गांव के ब्रांडेड फ्लै…और पढ़ें
गुरुग्राम की लग्जरी रेजिडेंशियल सोसायटीज में अब स्टेनलेस सरिया लगाई जा रही है. हाल ही में एक रियल एस्टेट डेवलपर ने गुरुग्राम में अपने रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए जिंदल स्टेनलेस के साथ साझेदारी की है. ऐसा होना मटीरिल मानकों में संभावित बदलाव का अच्छा संकेत है.बता दें कि रियल एस्टेट एक ऐसा क्षेत्र है जहां पारंपरिक रूप से कार्बन स्टील का प्रभुत्व रहा है. हालांकि 410L ग्रेड का स्टेनलेस स्टील अपनी उत्कृष्ट विशेषताओं जैसे बहुत ज्यादा वजन सहन करने की क्षमता, संरचनात्मक ताकत, संक्षारण प्रतिरोध, भूकंप को झेलने की सहनशीलता के लिए जाना जाता है. इसे आमतौर पर भारत में तटीय और मेट्रो परियोजनाओं के अलावा महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में ही उपयोग किया जाता है.
लोहे की सरिया से दोगुना है मजबूत
पारंपरिक सरिया लगभग 50 वर्षों तक ठीक रहता है जबकि स्टेनलेस स्टील के विभिन्न प्रकारों को दोगुने से भी अधिक समय तक टिके रहने के लिए डिज़ाइन किया जाता है. इससे न केवल सुरक्षा और संरचनात्मक क्षमता मजबूत होती है, बल्कि दीर्घकालिक रखरखाव खर्च भी कम होता है. साथ ही यह देखने में भी साफ, सुंदर और चमकदार होता है.
वहीं स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल करने जा रहे व्हाइटलैंड कॉर्पोरेशन के संस्थापक नवदीप सरदाना ने कहा, ‘पहली बार स्टेनलेस स्टील को अपनी आवासीय परियोजनाओं में इस्तेमाल करके हम ऐसे आवास बना रहे हैं, जो लंबे समय तक बरकरार रहेंगे. वेस्टिन रेजिडेंसेज़ गुरुग्राम स्थायी और विश्वस्तरीय निर्माण के हमारे दृष्टिकोण का उदाहरण होगा जो पीढ़ियों तक डेवलपर्स को प्रेरणा देता रहेगा. यह स्टील कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भी योगदान देता है. यह फैसला इसलिए भी लिया गया है क्योंकि 2050 तक नेट जीरो उत्सर्जन प्राप्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान दिया जा सके और पर्यावरण अनुकूल भविष्य को को सहेजा सके.

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें



