You are currently viewing Multibagger Stock : 145 रुपये वाला शेयर हुआ ₹469 का, दो महीने में ही पैसा लगाने वालों की खुल गई किस्‍मत

Multibagger Stock : 145 रुपये वाला शेयर हुआ ₹469 का, दो महीने में ही पैसा लगाने वालों की खुल गई किस्‍मत


Last Updated:

Multibagger Stock : अनोंदिता मेडिकेयर, पुरुषों और महिलाओं के लिए फ्लेवर्ड कंडोम बनाती है. कंपनी के प्रोडक्‍ट्स कोबरा (COBRA) ब्रांड से बेचे जाते हैं. कंपनी सालाना 56 करोड़ से कंडोम बनाती है. कंपनी का शेयर मल्‍टीबैगर की लिस्‍ट में शामिल हो चुका है.

ख़बरें फटाफट

₹145 वाला शेयर हुआ ₹469 का,दो महीने में ही पैसा लगाने वालों की खुल गई किस्‍मतशुक्रवार को अनोंदिता मेडिकेयर शेयर पांच फीसदी अपर सर्किट के साथ 469.60 रुपये पर बंद हुआ.

नई दिल्‍ली. इस साल एक सितंबर को शेयर बाजार में एंट्री करने वाले अनोंदिता मेडिकेयर शेयर लिस्टिंग के बाद से ही रॉकेट बना हुआ था. आईपीओ में यह शेयर निवेशकों को 145 रुपये में मिला था. इस मल्‍टीबैगर शेयर (Multibagger Share) ने बाजार में एंट्री भी खूब धूम-धड़ाके के साथ ली थी और 90 फीसदी लिस्टिंग गेन दिया था. आईपीओ में जिन लोगों को यह शेयर मिला उनको दो महीने में ही 220 फीसदी मुनाफा हो चुका है. शुक्रवार को अनोंदिता मेडिकेयर शेयर पांच फीसदी अपर सर्किट के साथ 469.60 रुपये पर बंद हुआ.

अनोंदिता मेडिकेयर (Anondita Medicare) शेयर 1 सितंबर 2025 को बाजार में 275.50 रुपये पर लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग वाले ही दिन यह बढत के साथ 289.25 रुपये पर बंद हुआ. अनोंदिता मेडिकेयर (Anondita Medicare) के आईपीओ में लोगों ने जमकर पैसा लगाया था और यह इश्‍यू 300.89 गुना सब्‍सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों का कोटा 286.20 गुना भरा था.

क्‍या करती है कंपनी?

अनोंदिता मेडिकेयर, पुरुषों और महिलाओं के लिए फ्लेवर्ड कंडोम बनाती है. कंपनी के प्रोडक्‍ट्स कोबरा (COBRA) ब्रांड से बेचे जाते हैं. कंपनी सालाना 56 करोड़ से कंडोम बनाती है. कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट उत्तर प्रदेश के नोएडा में है. अनोंदिता मेडिकेयर दक्षिण-पूर्व एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में अपने उत्‍पादों का निर्यात भी करती है. वित्त वर्ष 2025 में, अनोंदिता मेडिकेयर लिमिटेड ने ₹77 करोड़ का राजस्व और ₹16.42 करोड़ का कर-पश्चात लाभ (PAT) दर्ज किया.

54 दिन में 1 लाख के बन गए 1.62 लाख

अनोंदिता मेडिकेयर शेयर में अगर किसी निवेशक ने एक सितंबर को एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक अपने निवेश को बनाए रखा है, तो आज उसके इन्‍वेस्‍टमेंट की वैल्‍यू 162,350 रुपये हो चुकी है. एक सितंबर को अनोंदिता शेयर का भाव 289.25 रुपये था जो अब बढकर 469.60 रुपये हो चुका है.

अनोंदिता मेडिकेयर शेयर में प्रमोटर की हिस्‍सेदारी 10.29 फीसदी है एफआईआई के पास 4.24 फीसदी शेयर हैं तो पब्लिक होल्डिंग 17.15 फीसदी है. घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने भी इस मल्‍टीबैगर शेयर में पैसा लगाया है और उनके पास कंपनी के 6.55 फीसदी शेयर हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

₹145 वाला शेयर हुआ ₹469 का,दो महीने में ही पैसा लगाने वालों की खुल गई किस्‍मत



Source link

Leave a Reply