You are currently viewing Donald Trump India US Relations: US President Donald Trump Says Very special relationship With PM Modi always my friend- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को अच्छा दोस्त बताया और कहा कि वह भारत से अच्छे संबंध चाहते हैं

Donald Trump India US Relations: US President Donald Trump Says Very special relationship With PM Modi always my friend- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को अच्छा दोस्त बताया और कहा कि वह भारत से अच्छे संबंध चाहते हैं


Agency:एजेंसियां

Last Updated:

US Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका रिश्तों को ‘बहुत खास’ बताते हुए पीएम मोदी को अपना ‘हमेशा का दोस्त’ कहा. हालांकि उन्होंने मौजूदा हालात से नाखुशी जताई. रूस से भारत के तेल खरीद पर…और पढ़ें

PM मोदी हमेशा मेरे दोस्त... ट्रंप फिर पलटे, भारत से बताया बहुत खास रिश्ताडोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं.
अमेरिका और भारत के रिश्तों में तनाव देखा जा रहा है. इस बीच एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सुर्खियों में है. ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दोस्ती को ‘हमेशा कायम’ बताते हुए कहा कि भारत और अमेरिका का रिश्ता बेहद खास है और इसमें किसी तरह की चिंता की बात नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्हें इस वक्त PM मोदी जो कर रहे हैं, वह पसंद नहीं आ रहा. दरअसल पीएम मोदी भारत के हितों को ध्यान में रखते हुए अमेरिका के दबाव में नहीं आ रहे, यही बात ट्रंप प्रशासन को खटक रही है.

ट्रंप का यह बयान उनके उस बयान के बाद आया है, जब उन्होंने भारत पर तंज कसते हुए कहा कि रूस और भारत चीन के पाले में जा रहे हैं. ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या वह इस समय भारत के साथ रिश्तों को रीसेट करने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने कहा- ‘मैं हमेशा रहूंगा. मैं हमेशा (PM) मोदी का दोस्त रहूंगा. वह एक बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं. लेकिन जो वह इस वक्त कर रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं है. भारत और अमेरिका के रिश्ते बहुत खास हैं. इसमें चिंता की कोई बात नहीं. बस कभी-कभी ऐसे पल आ जाते हैं.’

पहले भारत पर तंज, अब पलट गए

ट्रंप ने व्यापारिक रिश्तों पर भी बात की और कहा कि भारत समेत कई देशों के साथ समझौते अच्छे चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने यूरोपीय संघ की ओर से अमेरिकी टेक कंपनी गूगल पर लगाए गए 3.5 अरब डॉलर के जुर्माने पर नाराजगी जताई. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर EU की आलोचना की थी और इसे ‘भेदभावपूर्ण कार्रवाई’ करार दिया था. वहीं शुक्रवार को उन्होंने एक पोस्ट में भारत पर तंज कसा था. उन्होंने पीएम मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग की एक फोटो शेयर की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है. उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो.’ हालांकि इस पोस्ट के 24 घंटे भी नहीं हुए और ट्रंप ने पलटते हुए अच्छे संबंधों की दुहाई देनी शुरू कर दी.

तेल खरीदने से नाराज हैं ट्रंप

न्यूज एजेंसी ANI ने उनसे इस पोस्ट पर भी सवाल किया. ट्रंप ने सफाई देते हुए कहा- ‘मुझे नहीं लगता ऐसा हुआ है. लेकिन मैं निराश हूं कि भारत रूस से इतना तेल खरीद रहा है. मैंने उन्हें यह बात बताई भी. हमने भारत पर बहुत बड़ा शुल्क लगाया है- 50 प्रतिशत. लेकिन मेरी मोदी जी के साथ बहुत अच्छी दोस्ती है. कुछ महीने पहले वह व्हाइट हाउस आए थे, हम रोज गार्डन में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर चुके हैं.’

ट्रंप पर क्या बोला भारत?

भारत ने शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया कि भारत चीन के करीब जा रहा है. भारत ने हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो की रूसी कच्चे तेल की खरीद के लिए नयी दिल्ली पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को ‘गलत और भ्रामक’ बताते हुए खारिज कर दिया.

ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है. साथ में उनका भविष्य दीर्घकालिक और समृद्ध हो!’ सोशल मीडिया पर ट्रंप का यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब कुछ ही दिन पहले चीन के शहर तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गर्मजोशी से हुई बातचीत ने दुनिया का ध्यान आकर्षित किया.

authorimg

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

PM मोदी हमेशा मेरे दोस्त… ट्रंप फिर पलटे, भारत से बताया बहुत खास रिश्ता



Source link

Leave a Reply