Agency:एजेंसियां
Last Updated:
US Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका रिश्तों को ‘बहुत खास’ बताते हुए पीएम मोदी को अपना ‘हमेशा का दोस्त’ कहा. हालांकि उन्होंने मौजूदा हालात से नाखुशी जताई. रूस से भारत के तेल खरीद पर…और पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं.पहले भारत पर तंज, अब पलट गए
तेल खरीदने से नाराज हैं ट्रंप
न्यूज एजेंसी ANI ने उनसे इस पोस्ट पर भी सवाल किया. ट्रंप ने सफाई देते हुए कहा- ‘मुझे नहीं लगता ऐसा हुआ है. लेकिन मैं निराश हूं कि भारत रूस से इतना तेल खरीद रहा है. मैंने उन्हें यह बात बताई भी. हमने भारत पर बहुत बड़ा शुल्क लगाया है- 50 प्रतिशत. लेकिन मेरी मोदी जी के साथ बहुत अच्छी दोस्ती है. कुछ महीने पहले वह व्हाइट हाउस आए थे, हम रोज गार्डन में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर चुके हैं.’
ट्रंप पर क्या बोला भारत?
ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है. साथ में उनका भविष्य दीर्घकालिक और समृद्ध हो!’ सोशल मीडिया पर ट्रंप का यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब कुछ ही दिन पहले चीन के शहर तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गर्मजोशी से हुई बातचीत ने दुनिया का ध्यान आकर्षित किया.

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें



