Last Updated:
Churu News Hindi: अगर आप टू-व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. कंपनी HF डिलक्स और स्प्लेंडर प्लस जैसे पॉपुलर मॉडलों पर जबरदस्त छूट दे रही है. कम बजट में दमदार माइलेज और स्टाइलिश डिजाइन व…और पढ़ें
बता दें की सरकार ने 56 वी जीएसटी काउंसलिंग की बैठक में 12 और 28% के दो टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया है अब मुख्य रूप से सिर्फ 5% और 18% के दो स्लेब है जिसमें ज्यादातर सामान को रखा गया है नई दरे 22 सितंबर 2025 से लागू होगी, जिसका असर आने वाली त्यौहारी सीजन में देखने क़ो साफ तौर पर मिलेगा.
चूरू के अशोका मोटर के ओनर अशोक कुमार बताते हैं कि सरकार के इस फैसले से मिडिल क्लास परिवारों के उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जो टू व्हीलर लाने का सपना संजोए बैठे थे. अशोक कुमार बताते हैं कि जीएसटी में राहत के फैसले के बाद आने वाली त्यौहारी सीजन में टू व्हीलर बाइक की सेल बढ़ेगी क्योंकि अब तक रेट देखकर पीछे खिसक रहे लोग अब बाइकों की रेट कम होने से खरीदारी का मन बनाएंगे.
ऐसे समझे गणित
अगर आप भी नई बाइक खरीदने का मन बना रहे है तो यूं GST कम होने का गणित समझिए जो हीरो HF 100 बाइक आप 21 सितंबर 2025 क़ो 63,718 की खरीदेंगे वही बाइक आपको 22 सितंबर 2025 क़ो 58,739 रुपए की मिलेंगी, यानि की एक दिन के अंतराल में आपको 4,979 रुपए का सीधा, सीधा लाभ होगा. हीरो की स्प्लेंडर प्लस बाइक 21 सितंबर क़ो जो 80,166 की मिलेंगी वही बाइक आपको 22 सितंबर क़ो 73,902 की मिलेंगी यानि 6,264 का आपको लाभ मिलेगा.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें



