Last Updated:
Sports Bikes To Get Cheaper: सरकार ने टू-व्हीलर्स पर जीएसटी घटाकर 28 से 18 प्रतिशत कर दिया है. इससे Honda Hornet 125 cc समेत कई बाइक्स 10 हजार रुपये तक सस्ती होंगी. स्पोर्ट्स बाइक्स के शौकीन कम कीमत पर सेम फीचर्स पा सकते हैं.
टू-व्हीलर मार्केट को मिलेगी नई रफ्तार
हाल ही में सासाराम के नजदीकी होंडा शोरूम का लोकल 18 ने दौरा किया. वहां के सेल्स मैनेजर तबरेज खान ने बताया कि नए जीएसटी नियम के बाद ग्राहकों की रुचि में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि त्योहारों के सीजन में बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. उनका मानना है कि सरकार का यह कदम न केवल आम उपभोक्ताओं के लिए राहत देने वाला है बल्कि टू-व्हीलर मार्केट में नई रफ्तार भी देगा.
इस बदलाव से स्कूटर और बाइक जैसे वाहनों की कीमतों में स्पष्ट कमी आएगी. उदाहरण के तौर पर Honda की एक लोकप्रिय Hornet 125 cc बाइक का अब तक एक्स-शोरूम प्राइस 1,12,000 रुपये था, जबकि ऑन-रोड कीमत 1,33,000 रुपये तक पहुंचती थी. इस कीमत में रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, एक्सेसरीज और वारंटी शामिल थे.
लेकिन जीएसटी घटाने के बाद एक्स-शोरूम प्राइस में लगभग 8,000 रुपये की कमी आएगी और ऑन-रोड कीमत लगभग 1,23,000 रुपये हो जाएगी. यानी ग्राहक अब इसे पहले से करीब 10,000 रुपये सस्ते में खरीद सकेंगे.
फीचर्स की बात करें तो इस वाहन में डिजिटल मीटर, डबल शॉक एब्जॉर्बर और स्टाइलिश मफलर जैसे अपडेट शामिल हैं. दो सवारियों के लिए आरामदायक बैठने की व्यवस्था है. डिस्क ब्रेक सुरक्षा के लिहाज से बेहतर हैं और आकर्षक हेडलाइट इसे सड़क पर अलग पहचान देती है. राइडिंग के दौरान यह आरामदायक और भरोसेमंद विकल्प साबित होता है.
इस बदलाव से न केवल खरीदारों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि बाजार में बिक्री की रफ्तार भी तेज होगी. माइलेज, स्टाइल और भरोसे के साथ यह वाहन अब और भी किफायती विकल्प बन गया है. यह मिडिल क्लास परिवारों और युवाओं के लिए और अधिक आकर्षक विकल्प साबित होगा.

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए News18 Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की …और पढ़ें
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए News18 Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की … और पढ़ें



