You are currently viewing Guru Teg Bahadur Marg: New York News Guru Teg Bahadur Latest Update- अमेरिका के ‘लिटिल पंजाब’ को मिली नई पहचान, इस शहर में बना ‘गुरु तेग बहादुर जी मार्ग’, भारत के बाहर पहली बार

Guru Teg Bahadur Marg: New York News Guru Teg Bahadur Latest Update- अमेरिका के ‘लिटिल पंजाब’ को मिली नई पहचान, इस शहर में बना ‘गुरु तेग बहादुर जी मार्ग’, भारत के बाहर पहली बार


Last Updated:

न्यूयॉर्क सिटी के क्वींस में 114वीं स्ट्रीट और 101वें एवेन्यू को ‘गुरु तेग बहादुर जी मार्ग वे’ नाम दिया गया. यह भारत के बाहर पहला स्थान है जो नौवें सिख गुरु को समर्पित है.

ख़बरें फटाफट

US के 'लिटिल पंजाब' को मिली नई पहचान, इस शहर में बना गुरु तेग बहादुर जी मार्गन्यूयॉर्क में बना गुरु तेगबहादुर मार्ग.

न्यूयॉर्क सिटी में सिख समुदाय के लिए इतिहास रचने वाला क्षण आया है. अमेरिका के क्वींस इलाके में 114वीं स्ट्रीट और 101वें एवेन्यू के चौराहे को आधिकारिक रूप से ‘गुरु तेग बहादुर जी मार्ग वे’ नाम दिया गया है. यह पहली बार है जब भारत से बाहर किसी स्थान का नाम सिख धर्म के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखा गया है. यह चौराहा न सिर्फ स्थानीय बल्कि वैश्विक स्तर पर भी खास महत्व रखता है, क्योंकि यहीं पर प्रसिद्ध गुरुद्वारा बाबा मखान शाह लुबाणा स्थित है, जो दक्षिण रिचमंड हिल की सिख आबादी का आध्यात्मिक केंद्र माना जाता है.

इस क्षेत्र को प्यार से ‘लिटिल पंजाब’ भी कहा जाता है, जहां भारतीय संस्कृति की झलक हर गली में दिखती है. न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल की सदस्य लिन शुलमैन, जिन्होंने इस प्रस्ताव को पेश किया था, ने कहा कि यह नामकरण गुरु तेग बहादुर जी की अमर शिक्षाओं और मानवता के प्रति उनके बलिदान को श्रद्धांजलि है. उन्होंने सिटी काउंसिल की बैठक में कहा- ‘गुरु तेग बहादुर जी सिर्फ धार्मिक गुरु नहीं थे, बल्कि कवि, दार्शनिक और योद्धा थे, जिन्होंने धर्म की स्वतंत्रता, मानव अधिकारों और न्याय के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.’

उद्घाटन में सैकड़ों लोग रहे

शुलमैन ने कहा कि ‘उनकी करुणा, समानता और मानवता के संदेश आज भी दुनिया को दिशा देते हैं.’ उद्घाटन समारोह में सिख समुदाय के सैकड़ों लोग, स्थानीय नेता और अधिकारी मौजूद थे, जिनमें असेंबली सदस्य जेनिफर राजकुमार भी शामिल रहीं, जिन्होंने इस पहल को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई.समारोह के दौरान ‘गुरु तेग बहादुर जी मार्ग’ के बोर्ड का अनावरण किया गया और श्रद्धालुओं ने अरदास के साथ गुरु जी के उपदेशों को याद किया.

इस आयोजन को सिख इतिहास का ‘वैश्विक पड़ाव’ बताया जा रहा है, जो सिखों की संस्कृति, सेवा भावना और योगदान को सम्मानित करता है. इस सड़क का नाम सिर्फ एक संकेतक नहीं, बल्कि यह उस विचार का प्रतीक है जो गुरु तेग बहादुर जी ने दिया- सभी धर्मों की स्वतंत्रता, मानव गरिमा और निडरता से सच बोलने का साहस.

authorimg

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

US के ‘लिटिल पंजाब’ को मिली नई पहचान, इस शहर में बना गुरु तेग बहादुर जी मार्ग



Source link

Leave a Reply