You are currently viewing महिलाओं के लिए घर से बिजनेस शुरू करने के 5 आसान आइडियाज और टिप्स.

महिलाओं के लिए घर से बिजनेस शुरू करने के 5 आसान आइडियाज और टिप्स.


Last Updated:

भारत में महिलाएं SkilI India योजना और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की मदद से टिफिन सर्विस, हस्तशिल्प, ऑनलाइन ट्यूशन, हर्बल प्रोडक्ट्स और कंटेंट क्रिएशन से आत्मनिर्भर बन रही हैं.

ख़बरें फटाफट

घर से शुरू करें बिजनेस: महिलाओं के लिए 5 आसान आइडियाज जो बदल सकते हैं जिंदगी

नई दिल्ली. आज की बदलती दुनिया में महिलाएं सिर्फ घर की जिम्मेदारी नहीं निभा रहीं, बल्कि अब वे खुद के पैरों पर खड़ी होकर आर्थिक आजादी की मिसाल बन रही हैं. भारत में 2025 तक करीब 2 करोड़ महिलाएं घर से काम करके अपनी आय कमा रही हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. सरकार की स्किल इंडिया योजना और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने घर से बिजनेस शुरू करना बेहद आसान बना दिया है. अगर आप भी ऐसा काम शुरू करना चाहती हैं, जिसमें पैसा, आत्मनिर्भरता और लचीलापन तीनों हों, तो यहां दिए गए पांच बिजनेस आइडियाज आपके लिए बिल्कुल सही हैं.

1. टिफिन सर्विस: घर का स्वाद, दूसरों के लिए कमाई

अगर आपको खाना बनाने का शौक है, तो टिफिन सर्विस शुरू करें. मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में ऑफिस जाने वालों को घर जैसा स्वाद चाहिए होता है. ₹500-1000 के निवेश से शुरुआत हो सकती है, बस कंटेनर और थोड़ी मार्केटिंग की जरूरत होगी. WhatsApp ग्रुप्स या जियोमार्ट पर अपनी सर्विस डालें और 5-10 ग्राहकों से शुरुआत करें. धीरे-धीरे बिजनेस बढ़ाएं और रेगुलर इनकम पाएं.

2. हस्तशिल्प और कढ़ाई: हुनर को बिजनेस में बदलें

अगर आपके पास सिलाई, कढ़ाई या क्राफ्ट का हुनर है, तो उसे ऑनलाइन बेचें. Meesho, Etsy और Instagram पर अपनी कलेक्शन पोस्ट करें. ₹2000-3000 में मटेरियल लेकर छोटे ऑर्डर से शुरुआत करें. धीरे-धीरे आपको नियमित ग्राहक मिलने लगेंगे.

3. ऑनलाइन ट्यूशन: पढ़ाइए और कमाइए

अगर आप किसी विषय में अच्छी हैं, तो बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाएं. 1st से 10th तक की क्लास के लिए गणित, अंग्रेजी या साइंस पढ़ा सकती हैं. Zoom या Google Meet पर क्लास लें. ₹5000 में इंटरनेट और लैपटॉप की बेसिक व्यवस्था करके आप आसानी से शुरुआत कर सकती हैं.

4. हर्बल प्रोडक्ट्स: नेचुरल तरीके से बिजनेस

हल्दी, नीम और एलोवेरा से हर्बल साबुन, फेस पैक या तेल बनाकर बेचें. ₹2000-4000 में कच्चा माल खरीदकर घर से ही शुरुआत हो सकती है. WhatsApp, Instagram या स्थानीय हाट में प्रोडक्ट बेचें. चाहें तो MSME स्कीम के तहत लोन लेकर बिजनेस बढ़ा सकती हैं.

5. कंटेंट क्रिएशन: सोशल मीडिया से कमाई

अगर आप मोबाइल से वीडियो बनाना जानती हैं, तो YouTube या Instagram पर रेसिपी, सिलाई या ब्यूटी टिप्स के वीडियो शेयर करें. बस स्मार्टफोन और इंटरनेट चाहिए. जैसे ही 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे व्यूज पूरे होंगे, आपकी कमाई शुरू हो जाएगी. त्योहारों और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं ताकि जल्दी ग्रोथ मिले.

authorimg

Jai Thakur

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

घर से शुरू करें बिजनेस: महिलाओं के लिए 5 आसान आइडियाज जो बदल सकते हैं जिंदगी



Source link

Leave a Reply