You are currently viewing kewanch plant health benefits cholesterol diabetes kidney problem cure ayurvedic fayde, दवाइयों का पिटारा है ये अनोखा पौधा, बीज से लेकर फल तक में छिपे हैं गुण, डायबिटीज और कब्ज जैसी समस्या में कारगर

kewanch plant health benefits cholesterol diabetes kidney problem cure ayurvedic fayde, दवाइयों का पिटारा है ये अनोखा पौधा, बीज से लेकर फल तक में छिपे हैं गुण, डायबिटीज और कब्ज जैसी समस्या में कारगर


Last Updated:

Health News: आज भी लोग आयुर्वेद पर विश्वास करते हैं, क्योंकि आयुर्वेद में यह हर मर्ज का इलाज है. ऐसी ही एक औषधि है केवांच का पौधा, जो हमारी सेहत के साथ स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद है, क्योंकि इसमें बहुत सारे पोषक तत्त्व मौजूद होते हैं. इसके इस्तेमाल से शरीर के कई रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है.

केवांच

आज भी हमारे यहां बाग-बगीचों और जंगलों में अनेक ऐसे औषधीय पौधे पाए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल हमारे पूर्वज बीमारियों के उपचार में करते आए हैं. इन्हीं में से एक है केवांच, जो आयुर्वेद में अत्यंत महत्वपूर्ण और गुणकारी औषधि मानी जाती है. केवाच सदियों से आयुर्वेदिक चिकित्सा में उपयोग किया जा रहा है. यह पौधा कई तरह के औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसकी फली, बीज और जड़ सभी का उपयोग विभिन्न रोगों के उपचार में किया जाता है.

केवाच का पौधा

जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन ) ने लोकल 18 से बातचीत मे बताया कि केवांच एक औषधीय पौधा है. इस पौधे को किवांच व कौंच के नाम से भी जाना जाता है. इसके पत्ते, बीज और जड़ हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, वसा आयरन कैल्शियम विटामिन बी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करते हैं, जिस कारण यह हमें कई बीमारियों से बचाते हैं

केवाच

उन्होंने बताया कि ये किडनी की समस्या में फायदेमंद होता है. केवांच के पौधे की जड़ लें, उसे अच्छे से धुलकर उसका काढ़ा बना लें. इसे 10-20 मिली की मात्रा में पीने से पेशाब संबंधित समस्या में भी लाभ होता है.

Add News18 as
Preferred Source on Google

केवाच

केवांच के बीजों को छाया में सुखा लें, फिर इसे पीस लें और 5 ग्राम बीज के चूर्ण को दूध में अच्छे से पकाकर सुबह-शाम पिलाने से डायबिटीज में लाभ होता है.

केवाच

अनिद्रा की समस्या से जूझ रहे लोग अगर केवांच बीज पाउडर को दूध के साथ लेते हैं तो उन्हें अच्छी नींद मिल सकती है. इसके अलावा, इसमें मौजूद एंटी-डिप्रेसेंट गुण तनाव को कम करने में मदद करते हैं.

केवाच

जो लोग बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल की समस्या से परेशान हैं, उन्हें केवांच बीज का सेवन करना चाहिए. यह खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में सहायक है.

केवाच

जिन लोगों को लंबे समय से कब्ज बनी रहती है या पेट साफ नहीं होता है वो केवांच के पत्ते का काढ़ा बना लें. इसे 10-20 मिली मात्रा में पीने से कब्ज की समस्या और पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दवाइयों का पिटारा है ये पौधा! बीज से लेकर फल तक में छिपे गुण, जानें फायदे



Source link

Leave a Reply