You are currently viewing US Venezuela Oil Tanker Seize: US Seizes Venezuelan Oil Tanker in Dramatic Raid | Donald Trump News Sanction Maduro- पहले हूतियों की तरह तेल टैंकर पर कब्जा किया अब वेनेजुएला पर ट्रंप का नया वार मादुरो को बचाने मैदान में पुतिन

US Venezuela Oil Tanker Seize: US Seizes Venezuelan Oil Tanker in Dramatic Raid | Donald Trump News Sanction Maduro- पहले हूतियों की तरह तेल टैंकर पर कब्जा किया अब वेनेजुएला पर ट्रंप का नया वार मादुरो को बचाने मैदान में पुतिन


Last Updated:

Venezuela Oil Tanker News: अमेरिका ने वेनेजुएला के तेल टैंकर स्किपर पर कमांडो ऑपरेशन कर कब्जा कर लिया. जहाज और तेल को अमेरिका लेकर जाया जाएगा. इस घटना से वेनेजुएला और अमेरिका में तनाव तेजी से बढ़ सकता है. जहाज पर अमेरिकी सैनिक उसी तरह हेलीकॉप्टर से उतरे जैसे 2023 में हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एक जहाज का अपहरण किया था.

ख़बरें फटाफट

पहले हूतियों की तरह तेल टैंकर पर कब्जा किया, अब वेनेजुएला पर ट्रंप का नया वारअमेरिका ने वेनेजुएला का जहाज सीज किया.

वॉशिंगटन: साउथ अमेरिका के वेनेजुएला और अमेरिका के बीच तनाव खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. अमेरिकी फोर्सेस ने एक तेल टैंकर पर नाटकीय कार्रवाई करते हुए कब्जा कर लिया. अमेरिका का आरोप है कि यह ब्लैक-मार्केट तेल लेकर जा रहा था. हेलीकॉप्टर से उतरते अमेरिकी कमांडो का वीडियो भी जारी किया गया, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है. इसे देख कर वैसा ही लगता है, जैसा हूती विद्रोहियों ने 2023 में एक जहाज पर उतरकर उसे अपने कब्जे में ले लिया था. इसके साथ ही बुधवार देर शाम अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर नए प्रतिबंध लगाए.

क्या अमेरिका ले जाया जाएगा टैंकर?

व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि टैंकर जिसका नाम ‘स्किपर’ बताया गया है को अब अमेरिकी बंदरगाह ले जाया जाएगा और उस पर मौजूद तेल भी जब्त किया जाएगा. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब अमेरिका वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर लगातार दबाव बढ़ा रहा है.

अमेरिका ने वेनेजुएला के जहाज पर क्यों कब्जा किया?

व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट ने कहा कि यह ऑपरेशन उन जहाजों को रोकने के लिए किया गया है जो ब्लैक मार्केट तेल बेचकर ड्रग्स और आतंकी नेटवर्क को फंडिंग देते हैं. अमेरिकी सरकार का दावा है कि वेनेजुएला के मादुरो शासन के जरिए बड़े स्तर पर नारको-ट्रैफिकिंग होती है, और ये जहाज उसी नेटवर्क का हिस्सा हैं.





Source link

Leave a Reply