You are currently viewing सर्दियों में नहीं रूखा होगा चेहरा.. रसोई में रखी इन चीजों से चेहरे पर आएगी नेचुरल चमक – Bihar News

सर्दियों में नहीं रूखा होगा चेहरा.. रसोई में रखी इन चीजों से चेहरे पर आएगी नेचुरल चमक – Bihar News


Last Updated:

BEAUTI TIPS: सर्दियों में चेहरे के रूखेपन से परेशान रहते हैं तो आज आपको एक ऐसा देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसके उपयोग से आपके चेहरे पर नेचुरल चमक बनी रहेगी..

मुजफ्फरपुर. ठंड के मौसम में अगर आपके भी चेहरे पर रूखापन आ रहा है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. रूखेपन को खत्म करने के लिए अब किसी महंगी क्रीम की आवश्यकता नहीं बल्कि घर के किचेन में रखे शुद्ध गाय की घी और पानी को मिलाकर तैयार किया पेस्ट को अपने चेहरे और शरीर के अंगों पर लगाए इससे आपका रूखेपन तुरंत समाप्त हो जाता है.

इस घरेलू उपाय के लिए आपको किसी खास सामग्री की जरूरत नहीं है. बस एक साफ फुला बर्तन लें और उसमें चार चम्मच शुद्ध देसी घी डालें. इसके बाद इसमें दो चम्मच साफ पानी मिलाएं. अब इस मिश्रण को अच्छी तरह घुमाना है. पहले घड़ी की दिशा में ठीक 100 बार और फिर घड़ी की विपरीत दिशा में 200 बार घुमाएं.

साइड इफेक्ट होने की कोई खतरा नहीं
लगातार घुमाने के बाद आप देखेंगे कि घी और पानी के मिश्रण से एक सफेद रंग की क्रीमी परत बनने लगी है. जब यह सफेद परत अच्छी तरह बन जाए, तो बर्तन में बचा हुआ पानी अलग निकाल दें. अब जो सफेद क्रीम बची है, वही आपकी नेचुरल मॉइश्चराइजिंग क्रीम है.

इस देसी क्रीम को रात में सोने से पहले चेहरे, हाथों, पैरों या शरीर के रूखे हिस्सों पर हल्के हाथ से लगाए. कुछ ही दिनों में स्किन की ड्राइनेस कम होने लगेगी और चेहरे पर नेचुरल ग्लो दिखाई देगा. खास बात यह है कि यह क्रीम केमिकल फ्री होती है, इसलिए स्किन पर किसी तरह का साइड इफेक्ट होने की आशंका भी नहीं रहती.

सर्दियों में बेहद असरदार
घरेलू जानकारों के अनुसार, देसी घी में मौजूद प्राकृतिक फैट स्किन को गहराई से पोषण देता है, जबकि पानी के साथ मथने से इसकी बनावट हल्की और क्रीम जैसी हो जाती है. यही वजह है कि यह उपाय सर्दियों में बेहद असरदार माना जाता है. अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा रूखी है, तो आप इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं सामान्य रूखापन होने पर हफ्ते में तीन से चार बार लगाना पर्याप्त है. सर्दियों में महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने से बेहतर है कि इस देसी नुस्खे को अपनाएं और नेचुरल तरीके से चेहरे की चमक और मुलायम स्किन पाएं.

About the Author

authorimg

Mohd Majid

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें

homelifestyle

सर्दियों में नहीं रूखा होगा चेहरा.. रसोई में रखी इन चीजों से चेहरे पर आएगी चमक



Source link

Leave a Reply