You are currently viewing पाकिस्तान से महज 5 घंटे में छिन गई खुशी, किसकी वजह से हुई दुर्दशा, कैसे रावलपिंडी में बदल गए हालात

पाकिस्तान से महज 5 घंटे में छिन गई खुशी, किसकी वजह से हुई दुर्दशा, कैसे रावलपिंडी में बदल गए हालात


नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. रावलपिंडी में पहला मैच हारने के बाद दूसरा मुकाबला मेजबान के लिए करो या मरो का हो गया है. बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने पहली पारी में 274 रन बनाने के बाद जोरदार वापसी की लेकिन लिटन दास की शतकीय पारी ने पूरा काम खराब कर दिया. पहले सेशन में पाकिस्तान को मिली खुशी चंद घंटों में छिन गई. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था.

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान की टीम मुश्किल में नजर आ रही है. पहली पारी में टीम ने 274 रन बनाए और फिर तीसरे दिन के पहले सेशन में 6 विकेट झटक लिए. 30 रन बनाने से पहले बांग्लादेश ने अपने यह 6 विकेट खो दिए थे और पाकिस्तान खुशी से झूम रहा था. फैंस को लगा था कि टीम सस्ते में बांग्लादेश को निपटाकर बड़ी बढ़त हासिल कर लेगी. पासा पलट गया और खुशी गायब हो गई. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त पाकिस्तान ने 9 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे.





Source link

Leave a Reply