नई दिल्ली. राहुल द्रविड़ के नए रोल को लेकर चल रहे सारे कयास अब खत्म हो गए हैं. टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के ठीक बार भारतीय कोच का उनका कार्यकाल खत्म हो गया था. तब से यह पूछा जा रहा था कि द्रविड़ अब क्या करेंगे या किस टीम के साथ दिखेंगे. आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने इन सारे कयासबाजों पर यह कहकर विराम लगा दिया है कि राहुल द्रविड़ उसकी टीम के कोच होंगे.
राजस्थान रॉयल्स ने बयान जारी कर बताया कि राहुल द्रविड़ टीम के हेड कोच होंगे. इसके मुताबिक राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मैं उस फ्रेंचाइजी में लौटकर बेहद खुश हूं, जिसे कुछ साल पहले तक मैं अपना ‘घर’ कहा करता था.’ राहुल द्रविड़ साल 2012-2013 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे और फिर 2014-15 में टीम के मेंटोर रहे.
अभी यह नहीं बताया गया है कि उनका कार्यकाल कितना होगा. लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह कम से कम दो साल का होगा, जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. राहुल द्रविड़ 5 साल के बाद आईपीएल में लौट रहे हैं. साल 2019 में एनसीए हेड की जिम्मेदारी संभालने के बादद उन्होंने आईपीएल टीमों से दूरी बना ली थी. द्रविड़ एनसीए हेड के बाद भारतीय टीम के कोच बने. बतौर भारतीय कोच उनका कार्यकाल 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के साथ ही खत्म हो गया.
राहुल द्रविड़ के हवाले से बयान में कहा गया है, ‘वर्ल्ड कप के बाद नया चैलेंज लेने का यह आदर्श मौका है. राजस्थान रॉयल्स इसके लिए परफेक्ट टीम है. इस टीम में जितना टैलेंट है उस हिसाब से इसे अगले स्तर पर ले जाने का यह अच्छा मौका है.’
aaj khush toh bohot hoge tum? pic.twitter.com/vp5uRbm91n
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 6, 2024



