You are currently viewing बांग्लादेश दौरे पर गया, लड़की से हुआ प्यार, फिर की शादी, कुछ ऐसी है दिग्गज क्रिकेटर की लव स्टोरी

बांग्लादेश दौरे पर गया, लड़की से हुआ प्यार, फिर की शादी, कुछ ऐसी है दिग्गज क्रिकेटर की लव स्टोरी


नई दिल्ली. इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर मोईन अली (Moeen Ali) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मोईन अली ने अंग्रेजी अखबार डेली मेल से बात करते हुए यह बात बताई कि अब संन्यास के लिए उनके लिए यह सही समय है. आज हम मोईन अली की लव स्टोरी के बारे में बात करेंगे. उन्होंने फिरोजा हुसैन (Firoza Hussain) से साल 2017 में शादी की थी. फिरोजा इंग्लैंड में पैदा हुई थी लेकिन बांग्लादेश में उनकी जड़े थी.

फिरोजा हुसैन का जन्म इंग्लैंड में हुआ था. फिरोजा का जन्म बांग्लादेश के एक छोटे से शहर सिलहट में हुआ था. वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में रहती हैं. वह शादी से पहले बांग्लादेश काफी कम जाया करती थी. लेकिन जब भी इंग्लैंड के खिलाड़ी मोइन अली को बांग्लादेश का दौरा करना होता है तो वो उनके साथ ही जाती है. शादी के कुछ साल बाद मोईन अली की पत्नी फिरोजा हुसैन ने एक बेटे अबू बकर और एक बेटी हादिया को जन्म दिया था.

उससे दूर रहना… शादी से पहले रोहित शर्मा को मिली थी धमकी, दिग्गज ने दी थी रितिका से दूर रहने की सलाह

ऐसा माना जाता है कि मोईन अली बांग्लादेश में मैच के लिए गए थे, तभी उनकी मुलाकात अपनी होने वाली पत्नी से हुई. हालांकि, उनकी मुलाकात कैसे और किस जगह पर हुई, यह अभी भी नहीं पता. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मोईन अली की शादी 21 साल की उम्र में हुई थी.

बता दें कि मोईन अली ने अपने करियर में 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 3094, 2355 और 1229 रन बनाए हैं. टेस्ट में वह 5 और वनडे में 3 शतक लगा चुके हैं. गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है. उन्होंने इतने ही मैचों में क्रमश 204, 151 और 51 विकेट लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 5 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है तो वहीं, 1 बार उन्होंने 10 विकेट लिए हैं.

Tags: Moeen ali, Off The Field



Source link

Leave a Reply