You are currently viewing सरफराज खान की जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं पक्की, बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी को मौका मिलना तय

सरफराज खान की जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं पक्की, बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी को मौका मिलना तय


नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है. अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में जगह मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में सरफराज खान के साहसिक रवैये ने सभी को प्रभावित किया लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का चयन करने की बात आएगी तो केएल राहुल का अनुभव उन्हें फायदा दिलायेगा. टीम प्रबंधन और चयन समिति का पूरा ध्यान नवंबर-दिसंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और राहुल को 50 टेस्ट मैचों के खेलने का अनुभव है जिससे उन्हें फायदा होगा.

टीम प्रबंधन के लिए यह एक युवा खिलाड़ी (सरफराज) की निडरता तथा टेस्ट कप्तान रहे एक अनुभवी खिलाड़ी के बीच चयन है जो एक दशक से राष्ट्रीय टीम का हिस्सा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘बाहर के लोगों को यह समझ में नहीं आता कि टीम कैसे काम करती है और किस तरह की व्यवस्था होती है. केएल ने अपने पिछले तीन टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाया जो हाल के समय में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियों में से एक है और चोट लगने से पहले हैदराबाद में अपने पिछले टेस्ट में 86 रन बनाए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया बल्कि वह चोटिल हो गए. वह फिट और उपलब्ध हैं, उन्होंने दलीप में अर्धशतक बनाया, उन्हें मैच खेलने का मौका मिला और वह खेलेंगे. ’’

घरेलू क्रिकेट के स्टार सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में अपने पहले मैच में दो अर्धशतक और धर्मशाला में अर्धशतक लगाकर शुरुआत की. उन्होंने तेज और धीमे दोनों गेंदबाजों के खिलाफ सटीक फुटवर्क और सुधार दिखाया. सूत्र ने कहा, ‘‘सरफराज ने सब कुछ सही किया है. अगर कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है तो उन्हें खिलाया जायेगा. राहुल के अनुभव की कोई सानी नहीं है. टीम प्रबंधन सिर्फ बांग्लादेश को ही नहीं देख रहा है बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर भी ध्यान लगाये है, जहां पिछला अनुभव मायने रखता है.’’

Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Sarfaraz Khan



Source link

Leave a Reply