You are currently viewing युवराज सिंह की मां को दिया तलाक, एक्ट्रेस से की दूसरी शादी, योगराज सिंह ने क्यों किया था ऐसा?

युवराज सिंह की मां को दिया तलाक, एक्ट्रेस से की दूसरी शादी, योगराज सिंह ने क्यों किया था ऐसा?


नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इन दिनों काफी चर्चा में है. वह अपने बयान को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. योगराज सिंह ने दो शादियां की हैं. जब अपनी पहली पत्नी के साथ ख्यालात नहीं मिले तो दोनों के रास्ते अलग हो गए. इसके बाद योगराज सिंह ने दूसरी शादी की. योगराज सिंह की पहली शादी युवराज सिंह की मां से हुई थी.

योगराज सिंह की दूसरी पत्नी एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं. जिनका नाम नीना बुंदेल है. चलिए आज आपको युवराज सिंह की इस फैमिली के बारे में बताते हैं और साथ ही बताते हैं कि योगराज सिंह ने अपनी पहली पत्नी को तलाक क्यों दे दिया था. पहली पत्नी से योगराज के घर दो बेटों- युवराज सिंह और जोरावर सिंह का जन्म हुआ था. शबनम काफी मॉडर्न ख्यालात की थी. जो योगराज को पसंद नहीं था.

धोनी-कोहली की राह पर संजू सैमसन, नई पारी की शुरुआत की, उठाया ये खास कदम

योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक पति के तौर पर युवराज की मां शबनम से मेरी शादी एक गलती थी. हमारी सोच बिल्कुल अलग थी. मैं एक किसान हूं जबकि वह एक कारोबारी परिवार से थी. वह अपनी लाइफ बाहर जोकर एक्सप्लोर करना चाहती थी. लेकिन मैं पुरानी सोच वाला इंसान था.मैं सोचता था कि महिला बस घर में ही रहे.

युवराज सिंह जब यंग थे तभी उनके पिता योगराज सिंह और मां शबनम का तलाक हो गया था. युवराज शुरू में अपने पिता के पास ही रहते थे क्योंकि क्योंकि उनकी मां खर्चा नहीं उठा सकती थी. हालांकि, कुछ दिन बाद वह अपनी मां के पास वापस लौट गए थे. नीना बुंदेल को अपनी जीवनसंगिनी बनाने वाले योगराज के अब नीना बुंदेल से भी दो बच्चे हैं.

Tags: Off The Field, Yograj singh, Yuvraj singh



Source link

Leave a Reply