You are currently viewing IND vs BAN : 1 मैच में 9 विकेट लेकर बांग्लादेशी स्टार ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, टेस्ट सीरीज से पहले घातक गेंदबाजी

IND vs BAN : 1 मैच में 9 विकेट लेकर बांग्लादेशी स्टार ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, टेस्ट सीरीज से पहले घातक गेंदबाजी


नई दिल्ली. पाकिस्तान को उसी के घर पर घुसकर टेस्ट सीरीज में मात देकर बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रचा. अब भारत के दौरे पर इसी फॉर्मेट में खेलना है. 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. टीम इंडिया के खिलाफ उतरने से पहले बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं. सोमरसेट के खिलाफ सरे के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने कुल 9 विकेट लेकर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम भी शामिल है. पाकिस्तान के दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार गेंदबाजी करने वाले इस धुरंधर से भारत में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. भारत में भारत के खिलाफ जीत हासिल करना पाकिस्तान को हराने जितना आसान नहीं है. इस बात से वाकिफ शाकिब अल हसन ने सीरीज से पहले तैयारी के लिए इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट का रुख किया.





Source link

Leave a Reply