You are currently viewing खटारा स्कूटर बेचिये, उठा ले आइए ये सस्ती कार, 25Km की माइलेज, आराम से कटेगा मानसून

खटारा स्कूटर बेचिये, उठा ले आइए ये सस्ती कार, 25Km की माइलेज, आराम से कटेगा मानसून


नई दिल्ली. दो-पहिया वाहन चलाने वालों को हर तरह के मौसम की मार झेलनी पड़ती है. गर्मी से राहत देते हुए मानसून आ गया है लेकिन इससे बाइक-स्कूटर चालकों की परेशानी बढ़ गई है. इस मौसम में टू-व्हीलर से कहीं निकलना मुश्किल हो जाता है. टू-व्हीलर में बारिश से बचने के लिए कोई प्रोटेक्शन नहीं होता. ऐसे में बारिश आने पर चालक या तो भीग जाते हैं, नहीं तो उन्हें रास्ते में कहीं रुकना पड़ता है. ऐसे में एक किफायती कार से कई परेशानियों का हल हो सकता है. अब एक कार खरीदने के लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. अगर आपका बजट बहुत कम है तो भी आप कार खरीद सकते हैं. आइये जानते हैं आपके लिए क्या है जबरदस्त प्लान.

मार्केट को देखें तो आजकल लोग महंगी-महंगी गाड़ियां खरीद रहे हैं. लेकिन अगर आप अपने सीमित बजट में एक कार खरीदने का शौक पूरा करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे चलाना बेहद किफायती है. यह कार मेंटेनेंस भी कम मांगती है और माइलेज भी जबरदस्त देती है. आप अपने घर के पुराने टू-व्हीलर, बाइक या स्कूटर को बेचकर भी इसे खरीद सकते हैं.

कम बजट की बेस्ट कार
आज हम जिस कार की चर्चा कर रहे हैं वो एक लीटर पेट्रोल में करीब 25 किलोमीटर तक चल जाती है. आप सोच रहे होंगे कि यह कोई हल्की कार होगी तो ऐसा नहीं है. इस कार में 1000cc का इंजन लगा है और इसमें बड़े आराम से चार-पांच लोग सवारी कर सकते हैं. आप इस कार से हजारों-हजार किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं. फीचर्स और अन्य मानकों में भी यह गाड़ी कीमत के हिसाब से शानदार है. इसमें दो एयरबैग भी मिलते हैं.

दरअसल, हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी की ऑल्टो के10 (Alto K10) है. कंपनी ने इसे नए अवतार में बाजार में पेश किया है. ये कार पेट्रोल और सीएनजी, दो इंजन ऑप्शन में आती है. पेट्रोल में इसके बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत मात्र 3.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. वहीं, इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 4.50 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. इस कीमत पर यह बाजार में उपलब्ध सबसे अफोर्डेबल कार है. अगर आपका बजट कम है तो आप इसका बेस मॉडल खरीद सकते हैं. इसके साथ कुछ जरूरी फीचर्स भी मिल जाएंगे. बाकी फीचर्स बाद में भी आफ्टर मार्केट इंस्टॉल करवा सकते हैं. यह कार आपको गर्मी, सर्दी और बरसात तीनों मौसम से बचाएगी.

फ्यूल एफिसिएंट है इंजन
ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो अधिकतम 66 bhp का पावर आउटपुट और 89 Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट या एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आता है. यही इंजन मारुति की सेलेरियो में भी देखने को मिल जाता है. इस फ्यूल एफिसिएंट इंजन से पेट्रोल में 24 किलोमीटर और सीएनजी में 33 किलोमीटर तक की माइलेज मिल जाती है.

बाइक जितनी बनेगी EMI
खास बात तो ये है कि इस कार की EMI एक मोटरसाइकिल जितनी बनती है. अगर आप इसके लिए 1.35 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 3.15 लाख रुपये के लिए लोन लेना पड़ेगा. अगर ब्याज दर 9 प्रतिशत हो और लोन की अवधि 7 साल के लिए हो, तो इस हिसाब से कार की किस्त 5,000 रुपये के आसपास बनेगी. इतनी किस्त आप आसानी से भर सकते हैं.

नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें Std, LXi, VXi और VXi+ शामिल हैं. सीएनजी वर्जन VXi मॉडल के साथ खरीद सकते हैं. टॉप मॉडल की कीमत करीब 6.61 लाख रुपये तक जाती है. इसमें कार में मिलने वाले तमाम फीचर्स हैं.

Tags: Auto News, Car Bike News



Source link

Leave a Reply