You are currently viewing Ishan Kishan: कितना कमाते हैं ईशान किशन, कहां से होती है इतनी कमाई? देखें महंगी गाड़ियों का कलेक्शन

Ishan Kishan: कितना कमाते हैं ईशान किशन, कहां से होती है इतनी कमाई? देखें महंगी गाड़ियों का कलेक्शन


नई दिल्ली. टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रिकेटर ईशान किशन इस समय काफी चर्चा में हैं. दलीप ट्रॉफी में वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत के लिए वह पिछले साल से ही नहीं खेले हैं. लेकिन दलीप ट्रॉफी में वह कमाल का  प्रदर्शन कर रहे हैं. ईशान करोड़ो रुपयों की कमाई करते हैं. आज हम ईशान किशन के नेट वर्थ के बारे में बात करेंगे. जानेंगें कि ईशान इतनी कमाई कहां से करते हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार ईशान किशन की नेटवर्थ करीब 62 करोड़ रुपए के करीब है. आईपीएल में उनको 15.25 करोड़ रुपए की सैलरी दी जाती है. जब वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा थे. तब बीसीसीआई उन्हें सैलरी दिया करता था. लेकिन अभी वह बाहर हैं और घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए उन्हें प्रतिदिन 60000 रुपए दिए जाते हैं. 2022 में उनकी कमाई सिर्फ 45 करोड़ थी.

Ishan Kishan: कितना कमाते हैं ईशान किशन, कहां से होती है इतनी कमाई? देखें महंगी गाड़ियों का कलेक्शन

ईशान किशन का सोर्स इनकम विज्ञापन भी हैं. जब उन्होंने बांग्लदेश के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई थी तो उनकी ब्रांड वैल्यू में बड़ा उछाल देखने को मिला था. ईशान कई कंपनियों का प्रमोशन करते हुए भी दिखाई देते हैं. किशन को महंगी गाड़ियों की भी काफी शौकन हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, एक मर्सिडीज बेंज सी-क्लास, और फोर्ड मस्टैंग जीटी जैसी कारें हैं. इसके अलावा उनके पास कई और भी महंगी गाड़ियां हैं.

इशान किशन के पास दो आलीशान घर हैं. उनका पहला घर उनके होमटाउन पटना में है. ईशान वहीं पर बड़े हुए हैं. उनके पास मुंबई में एक खूबसूरत डिज़ाइन वाला अपार्टमेंट भी है. जहां वे आईपीएल खेलते समय रहते हैं. ईशान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और धोनी को अपना आयडल मानते हैं.

Tags: Ishan kishan, Off The Field



Source link

Leave a Reply