You are currently viewing ‘उल्टी गिनती शुरू…’ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश को BCCI की चेतावनी, क्यों कहा ऐसा?

‘उल्टी गिनती शुरू…’ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश को BCCI की चेतावनी, क्यों कहा ऐसा?


नई दिल्ली. एक महीने के ब्रेक के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरजी के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. पहले अभ्यास सत्र में चैंपियन खिलाड़ी विराट कोहली ने नेट पर करीब 45 मिनट बिताये जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी जमकर अभ्यास किया . बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जायेगा.

कप्तान रोहित शर्मा, कोहली समेत पूरी टीम यहां एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर एकत्र हुई. नये गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और सहायक कोच अभिषेक नायर भी मौजूद थे. बीसीसीआई ने पहले दिन के अभ्यास की तस्वीरें साझा करके लिखा ,‘‘ उलटी गिनती शुरू. टीम इंडिया ने रोमांचक घरेलू सत्र के लिये तैयारी शुरू कर दी.’’ बीसीसीआई के इस पोस्ट से लग रहा है कि उन्होंने बांग्लादेश की टीम को सीरीज से पहले ही वार्निंग दी है.

टीम इंडिया से इग्नोर चल रहे क्रिकेटर की शानदार बल्लेबाजी, बड़ी पारी खेल सेलेक्टर्स को चौंकाया





Source link

Leave a Reply