You are currently viewing Maruti Suzuki Warranty: मारुति के नए ग्राहकों की मौज, अब 3 साल तक उठ सकेंगे इस स्कीम का फायदा, नहीं देना होगा 1 रुपया भी एक्स्ट्रा

Maruti Suzuki Warranty: मारुति के नए ग्राहकों की मौज, अब 3 साल तक उठ सकेंगे इस स्कीम का फायदा, नहीं देना होगा 1 रुपया भी एक्स्ट्रा


नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने अपने कार वारंटी प्रोग्राम में महत्वपूर्ण सुधार किया है. कंपनी ने अपनी कारों पर मिलने वाले स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड वारंटी की अवधि को बढ़ा दिया है. कंपनी का नया वारंटी नियम 9 जुलाई 2024 से डिलीवर होने वाली गाड़ियों पर लागू हो गया है. मारुति सुजुकी की कारों पर पहले स्टैंडर्ड वारंटी 2 साल (या 40,000 किलोमीटर) थी, जिसे अब बढ़ाकर 3 साल (या 1,00,000 किलोमीटर) तक कर दिया गया है.

कंपनी नई वारंटी प्रोग्राम में पहले की तरह ही कंज्यूमेबल और अन्य मकेनिकल कंपोनेंट को छोड़कर इंजन, ट्रांसमिशन, एयर कंडीशन और इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट पर वारंटी कवरेज प्रदान करेगी. वारंटी पीरियड के दौरान मारुति सुजुकी के ग्राहक कंपनी की देशव्यापी सर्विस सेंटर पर मुफ्त में सर्विस का लाभ उठा पाएंगे.

एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज भी बढ़ा
मारुति सुजुकी ग्राहकों को नया एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज का भी ऑफर दे रही है जिसमें ग्राहक अब तीन तरह के पैकेज चुन सकेंगे. वारंटी को चार साल या 1,20,000 किमी तक बढ़ाने के इच्छुक ग्राहक प्लेटिनम पैकेज चुन सकते हैं. वहीं, वारंटी को पांच साल या 1,40,000 किमी तक बढ़ाने के लिए रॉयल प्लेटिनम पैकेज खरीदा जा सकता है. वहीं, वारंटी कवरेज को छह साल या 1,60,000 किमी तक बढ़ाने के इच्छुक ग्राहक सॉलिटेयर पैकेज चुन सकते हैं.

इन सभी कार्यक्रमों का लाभ भारत में मारुति के किसी भी सर्विस सेंटर के माध्यम से उठाया जा सकता है. विशेष रूप से, एक्सटेंडेड वारंटी अब 11 हाई वैल्यू वाले भागों को कवर करती है जो पहले स्टैंडर्ड वारंटी की अवधि तक सीमित थे. यह न केवल कार निर्माता के अपनी इंजीनियरिंग और उत्पाद की गुणवत्ता पर भरोसे को दर्शाता है, बल्कि अपनी सेवाओं में असाधारण मूल्य जोड़ने की उसकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.

Tags: Auto News, Maruti Suzuki



Source link

Leave a Reply