नई दिल्ली. महिंद्रा ने अपनी एसयूवी कारों के दाम घटा दिए हैं. महिंद्रा की XUV700 AX7 अब 19.49 लाख रुपये की मिलेगा. यह पुरानी कीमत से 2 लाख रुपये से भी अधिक की कटौती है. दाम में गिरावट ऐसे समय में आई है जब उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यावरण के लिए कम हानिकारक कारों को बढ़ावा देने के लिए स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल्स पर रजिस्ट्रेशन टैक्स पूरी तरह माफ कर दिया है.
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यह यूपी सरकार की इस नीति की वजह से हुआ है? इस पर XUV की निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपना बयान दिया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि दाम में कटौती और यूपी सरकार की नीति में कोई संबंध नहीं है. उनका कहना है कि यह फरवरी 2024 में तय की गई कंपनी की नीति के तहत किया गया है. कंपनी ने फैसला लिया था कि सेल को बढ़ाने के लिए कारों के औसत दाम को घटाना होगा.
सोच समझकर लिया गया फैसला
कंपनी के कहा है कि उसने कीमतों में गिरावट की शुरुआत AX5 के लॉन्च से शुरू कर दी थी. कंपनी ने कहा है कि यह फैसला पूरी तरह से सोच-समझकर और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर लिया गया है. गौरतलब है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर एनएसई पर 6.70 फीसदी की गिरावट के 2730 के स्तर पर बंद हुए.
यूपी सरकार की नीति
उत्तर प्रदेश सरकार ने इको फ्रेंडली कारों को बढ़ावा देने के लिए हाइब्रिड कारों पर रजिस्ट्रेशन टैक्स हटाने का फैसला किया है. इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा मारुति सुजूकी, होंडा कार और टोयोटा किर्लोसकर को होता दिख रहा है. इनके ग्राहकों को कारों की कीमत पर 3.50 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है.
Tags: Auto News, Mahindra and mahindra
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 17:00 IST



