You are currently viewing 4.7 सकेंड में 60 Kmph की स्पीड, सिंगल चैनल एबीएस से लैस, 12-लीटर का फ्यूल टैंक, इस बाइक में कंपनी ने नहीं छोड़ी कोई कमी

4.7 सकेंड में 60 Kmph की स्पीड, सिंगल चैनल एबीएस से लैस, 12-लीटर का फ्यूल टैंक, इस बाइक में कंपनी ने नहीं छोड़ी कोई कमी


नई दिल्ली. हीरो मेटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में हीरो एक्सट्रीम 160R 2V को लॉन्च कर दिया है. भारतीय टू-व्हीलर मेकर ने हाल ही में हीरो एक्सट्रीम 160R 4V के 2024 मॉडल को लॉन्च किया था, इसके बाद अब एक्सट्रीम 160R 2V के अपडेटेड वर्जन को पेश किया है.

अपडेट के बाद कंपनी ने बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपए रखी है, जो एक्सट्रीम 160R 4V से 28 हजार रुपए सस्ती है. बाइक अब एक्सट्रीम 160R 4V की तरह ड्रेग रेस टाइमर, सिंगल-चैनल ABS, टेल-लाइट और सिंगल-पीस सीट जैसे फीचर्स से लैस है. इसका मुकाबला बजाज पल्सर N150 (₹1.25 लाख) और यामाहा FZ रेंज की बाइक्स (₹1.17 लाख-₹1.30 लाख) से है.

2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 2V: डिजाइन और हार्डवेयर
एक्सट्रीम 160R 2V ब्लैक कलर के साथ सिर्फ सिंगल वैरिएंट में अवेलेबल है. हीरो ने कंफर्ट राइडिंग के लिए स्प्लिट-सीट हटाकर अब सिंगल-पीस सीट दे दी है. इसके फ्रंट में LED हेडलाइट और डे-टाइम रनिंग लाइट मिलती है. कंपनी ने नई एक्सट्रीम 160R 2V में नए रियर पैनल और नई टेललाइट डिजाइन के साथ एक नया टेल सेक्शन दिया है.

टेललाइट में एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल भी है, जो इमरजेंसी में ब्रेक लगाने पर ब्लिंक करता है. बाइक में अब इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर ड्रैग टाइमर भी दिया गया है, जिससे बाइक की स्पीड को मापा जा सकता है. बाइक डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाई गई है. इसमें अब KYB इनवर्टेड फोर्क और 7-स्टेप प्रीलोड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक मिलते हैं.

Hero xtreme 160 2V price, Hero xtreme 160 2V specifications, Hero xtreme 160 2V mileage

2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 2V: टायर और ब्रेकिंग
ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में सिंगल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए हैं और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं. बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जिसके साथ फ्रंट में 100/80 ट्यूबलेस टायर और रियर में 130/70 ट्यूबलेस टायर दिए हैं. सीट की ऊंचाई 795mm है और 12-लीटर टैंक के साथ एक्सट्रीम का वजन 145 किलोग्राम है.

2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 2V: इंजन स्पेसिफिकेशन
बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 163.2CC का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,500 पर 15hp की पावर और 6,500rpm पर 14Nm का टार्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक केवल 4.7 सकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की सफ्तार पकड़ सकती है.

इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट के साथ ट्यून किया गया है. बाइक OBD-2 अनुरूप और E20 पेट्रोल (20% इथेनॉल मिक्स पेट्रोल) पर चलने में सक्षम है.

Tags: Auto News, Hero motocorp



Source link

Leave a Reply