You are currently viewing 20 किमी है ऑफिस? ₹32 में अप-डाउन कराएगी ये बाइक, माइलेज में प्लैटिना की बाप, पावर 125cc!

20 किमी है ऑफिस? ₹32 में अप-डाउन कराएगी ये बाइक, माइलेज में प्लैटिना की बाप, पावर 125cc!


इंडिया ऑटोमोबाइल सेक्टर क्रांति के दौर से गुजर रहा है. कार और बाइक निर्माता कंपनियां महंगे वाहनों के साथ-साथ समाज के निम्न से निम्म आर्थिक वर्ग को कैटर करने के लिए कम कीमत और किफायती रनिंग कॉस्ट में कई गाड़ियां ला रही हैं. ऐसे में एक देसी बाइक कंपनी ने तो कमाल ही कर दिया है. उसने 125 सीसी में एक ऐसी बाइक बाजार में उतारी है जो माइलेज के मामले फेमस बाइक प्लेटिना की बाप है.

अभी तक बाजार में प्लेटिना को सबसे किफायती बाइक बताया जाता है. यह 100 और 110 सीसी की बाइक है और इसका माइलेज करीब 70 किमी प्रति लीटर है. इसकी कीमत करीब 60 हजार रुपये है.

लोवर मिडिल क्लास में यह बाइक काफी लोकप्रिय है. इसे बजाज कंपनी ने बनाया है. लेकिन, इसी बजाज कंपनी ने बाजार में एक ऐसी बाइक उतारी है जो 102 किमी का माइलेज देती है. इसका नाम है बाजाज फ्रीडम.

सीएनजी बाइक
दरअलस, यह एक सीएनजी कम पेट्रोल बाइक है. भारतीय बाजार में पहली बार हुआ है जब किसी कंपनी ने कोई सीएनजी बाइक बाजार में उतारी है. मजेदार बात यह है कि इसमें आप पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी भी डलवा सकते हैं. इसमें दो किलो का सिलेंडर दिया गया है.

सीएनजी में इस बाइक का माइलेज 102 किमी बताया जाता है. इस हिसाब से देखें तो दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी 80 रुपये किलो है. इस तरह आपका रनिंग कॉस्ट 80 पैसे प्रति किमी से कम पड़ेगा. अगर आपका ऑफिस 20 किमी दूर है तो आप इस बाइक से मात्र 32 रुपये के सीएनजी में रोज अप-डाउन कर सकते हैं.

बाजाज ने कुछ ही दिन पहले इसे बाजार में लॉन्च किया है. यह 125 सीसी की बाइक है और इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये के आसपास है. देखने में यह बहुत आकर्षक और हैवी है. 125 सीसी इंजन होने की वजह से इसका परफॉर्मेंस भी शानदार है. अब देखना है कि कस्टमर्स इसे कैसे लेते हैं. कंपनी जोर शोर से इस बाइक का प्रचार कर रही है. इसकी सबसे बड़ी यूएसपी इसका माइलेज ही है.

Tags: Bajaj Group, Hero Splendor



Source link

Leave a Reply