Last Updated:
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने जीएसटी 2.0 सुधारों के बाद 22 सितंबर से अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 18,024 रुपए तक की कटौती की घोषणा की है.
जीएसटी कटौती का फायदा कंपनी ग्राहकों को देगी. वहीं, कंपनी के स्कूटर रेंज की बात करें तो बर्गमैन स्ट्रीट एक्स की कीमत में 9,798 रुपए और बर्गमैन स्ट्रीट की कीमत में 8,373 रुपए की कटौती की जा रही है. इसी तरह, एवेनिस की कीमत 7,823 रुपए और एक्सेस की कीमत 8,523 रुपए कम हो जाएगी. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कहा कि जीएसटी 2.0 सुधारों से सुजुकी के दोपहिया वाहन और स्पेयर पार्ट्स देश भर में ग्राहकों के लिए पहले से अधिक किफायती और सुलभ हो जाएंगे. कंपनी ने कहा कि जीएसटी 2.0 सुधारों का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा.
ग्राहकों को पूरा लाभ देगी कंपनी
मुटरेजा ने कहा कि अपने कस्टमर-फर्स्ट अप्रोच को ध्यान में रखते हुए, हम इन सुधारों का पूरा लाभ अपने दोपहिया वाहनों और स्पेयर पार्ट्स, दोनों पर प्रदान करते हैं, जिससे खरीद और रखरखाव की लागत दोनों कम हो जाती है.” उन्होंने आगे कहा कि त्योहारी सीजन से ठीक पहले इस कदम से कस्टमर सेंटीमेंट में सुधार होने, हमारे प्रोडक्ट रेंज आकर्षक बनाने और दोपहिया वाहन बाजार में मांग को मजबूती से बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.



