नई दिल्ली. भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अभी तक 5 मेडल जीते हैं जिसमें एक सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं. पेरिस ओलंपिक अब धीरे धीरे अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन रविवार (11 अगस्त) को होगा. इसमें भारत की ओर से ध्वजवाहक दिग्गज हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और मनु भाकर होंगे. श्रीजेश को शुक्रवार को मनु भाकर के साथ ध्वजवाहक बनाए जाने की घोषणा की गई.
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. आईओए ने कहा, भारतीय ओलंपिक संघ को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पेरिस ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर के साथ हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) संयुक्त ध्वजवाहक होंगे.’ आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि श्रीजेश आईओए नेतृत्व की भावनात्मक और लोकप्रिय पसंद थे.
मुझे बात नहीं करनी… अकेला छोड़ दो.. हार से टूटी भारतीय महिला एथलीट, 3 साल का लग सकता है बैन
श्रीजेश पहले ही ऐलान कर चुके थे
श्रीजेश ने भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरा कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह पहले ही घोषणा कर चुके थे कि पेरिस ओलंपिक के बाद वह संन्यास ले लेंगे. भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराया. मनु भाकर ने व्यक्तिगत और मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पर निशाना साधा.
श्रीजेश देंगे जूनियर हॉकी टीम को कोचिंग
पीआर श्रीजेश अब जूनियर हॉकी टीम को कोचिंग देते हुए नजर आएंगे. 36 साल के श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल पोस्ट में भारत की दीवार के तौर पर खड़े रहे. उन्होंने कई गोल बचाए. ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन के खिलाफ आखरी क्षणों मे श्रीजेश ने विपक्षी के हमले को नाकाम कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics, Paris olympics 2024
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 17:37 IST



