नई दिल्ली. देश भर में बाइक दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अगर आंकड़ों को देखें तो सड़क दुर्घटनाओं में हताहत होने वालों में बाइक चालकों की संख्या सबसे अधिक है. कई बार दूसरों की गलती से बाइक चालक एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं, तो कई बार उनके द्वारा की गई कुछ गलतियां खतरनाक हादसे का कारण बनती हैं.
सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार और यातायात विभाग लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं, फिर भी कुछ बुनियादी गलतियां बाइक चालकों के जीवन पर भारी पड़ रही हैं. आइए जानते हैं बाइक राइडर सड़कों पर किस तरह की गलतियां करते हैं.
1. हेलमेट न पहनना
हेलमेट न पहनने की आदत सबसे आम और गंभीर समस्या है. यातायात पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के दौरान हेलमेट सिर की चोटों से बचाने में मदद करता है. इसके बावजूद, कई बाइक चालक इस महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण को नजरअंदाज कर देते हैं, जो अक्सर जानलेवा साबित होता है.
2. तेज रफ्तार में बाइक चलाना
ओवरस्पीडिंग दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण बनता जा रहा है. गति सीमा का पालन न करना और तेज रफ्तार में बाइक चलाना नियंत्रण खोने की संभावना को बढ़ा देता है. ट्रैफिक विशेषज्ञों का कहना है कि ओवरस्पीडिंग के कारण दुर्घटनाओं में गंभीर चोटें लगने की संभावना ज्यादा रहती है.
3. साइड मिरर का उपयोग न करना
साइड मिरर का सही तरीके से इस्तेमाल न करना भी बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है. कई बाइक चालक लेन बदलते समय पीछे देखे बिना ही मोड़ने की कोशिश करते हैं, जिससे पीछे आ रहे वाहनों से टक्कर का खतरा बढ़ जाता है. बता दें कि गाड़ी में साइड मिरर नहीं लगवाना मोटर वाहन कानून का उल्लंधन और इसके लिए ट्रैफिक पुलिस बाइक का चालान भी काट सकती है.
4. मोबाइल फोन का इस्तेमाल
बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल ध्यान भटकाने का सबसे बड़ा कारण है. ट्रैफिक नियमों के बावजूद, कई लोग फोन पर बात करते हुए या मैसेज करते हुए बाइक चलाते हैं, जो दुर्घटनाओं को सीधा आमंत्रण होता है.
5. इंडिकेटर का इस्तेमाल न करना
मोड़ते समय इंडिकेटर का इस्तेमाल न करना भी एक गंभीर गलती है. इससे पीछे या अगल-बगल से आने वाले वाहन चालकों को दिशा परिवर्तन का पता नहीं चलता और टक्कर होने की संभावना बढ़ जाती है.
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 12:33 IST



