01

हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कई बार ऐसी चीजें सामने आती हैं, जो सामान्य दिखती हैं लेकिन लोगों को उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती. हालांकि, जब इन चीजों की सच्चाई सामने आती है, तो लोग हैरान हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला ट्रक के आगे लगे इन डंडियों (Marker Poles) का है. बहुत से लोग सोचते हैं कि ये सिर्फ सजावट के लिए लगाए गए होते हैं, क्योंकि गाड़ी चलाते समय ये हिलते हुए नजर आते हैं. मगर हकीकत में इनका इस्तेमाल सुरक्षा से जुड़ा होता है, जिसके बारे में ज्यादातर लोग अनजान होते हैं.



