नई दिल्ली. भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के 13वें दिन ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. ओलंपिक इतिहास में भारत ने 52 साल बाद लगातार दो कांस्य पदक जीते हैं. भारतीय टीम की इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश का अहम रोल रहा. हरमनप्रीत सिंह ने मोर्चे से अगुआई करते हुए इस ओलंपिक में कुल 10 गोल दागे वहीं श्रीजेश पूरे टूर्नामेंट में गोल पोस्ट में दीवार बनकर खड़े रहे. तारीफ करनी होगी इन दोनों खिलाड़ियों की जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को पेरिस में मेडल दिलाया. श्रीजेश ने इसके साथ ही हॉकी से संन्यास ले लिया है. 36 साल के श्रीजेश ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी कई मौकों पर मुस्तैदी दिखाते हुए गोल को नहीं होने दिया.
हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) का पेरिस ओलंपिक में एक अलग नजरिए से उतरे थे. कई मैचों में साथी खिलाड़ियों को चोटें भी लगी लेकिन इससे वह घबराए नहीं. बेशक चोट की वजह से खिलाड़ी मैदान से बाहर जाते रहे लेकिन उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह निडर होकर अपना खेल खेलते रहे. इस ओलंपिक में भारत की ओर से कुल 15 गोल दागे गए जिसमें हरमनप्रीत सिंह ने 8 मैचों में अकेले 10 गोल दाग दिए. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में 2 गोल किए वहीं क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी गोल किया. भारत ने हॉकी में ओवरऑल 13वां मेडल अपने नाम किया.
श्रीजेश पेरिस ओलंपिक में भारतीय गोलपोस्ट में दीवार की तरह डटे रहे
वहीं 36 साल के गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) ने भी गोल के अंदर गजब का काम किया. वह कई मौकों पर टीम के लिए दीवार बने रहे. उन्होंने विपक्षी टीमों को ज्यादा गोल के मौके नहीं दिए. 18 साल के इंटरनेशनल करियर में श्रीजेश ने 336 मैच खेले जिसमें दो ओलंपिक शामिल है. श्रीजेश के नाम कॉमनवेल्थ गेम्स में दो मेडल है जबकि एशियन गेम्स में उनके नाम 3 मेडल दर्ज है.
बोर्ड की परीक्षा में ग्रेस अंक लेने के लिए एथलेटिक्स में उतरे थे श्रीजेश
8 मई 1988 को केरल के अर्नाकुलम जिले के किझाकम्बलम गांव में जन्मे श्रीजेश ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बोर्ड की परीक्षा में ग्रेस अंक लेने के लिए एथलेटिक्स में उतरे थे. और बाद में उनके स्कूल के कोच ने उन्हें हॉकी गोलकीपर बनने की सलाह दी. हालांकि केरल में उस समय एथलेटिक्स और फुटबॉल की ही लोकप्रियता थी. लेकिन कोच की वह सलाह श्रीजेश और भारतीय हॉकी के लिए वरदान साबित हुई. श्रीजेश हॉकी टीम में संकटमोचक की भूमिका निभाते रहे.
Tags: 2024 paris olympics, Harmanpreet Singh, Paris olympics, Paris olympics 2024
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 20:25 IST



