You are currently viewing डिस्क्वालीफाई होने के बाद भी नहीं टूटी है देश की बेटी… पहला रिएक्शन देखकर आप भी कहेंगे- विनेश तुम पर नाज है

डिस्क्वालीफाई होने के बाद भी नहीं टूटी है देश की बेटी… पहला रिएक्शन देखकर आप भी कहेंगे- विनेश तुम पर नाज है


नई दिल्ली. भारत की स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 का 12वां दिन बेहद खराब रहा. विनेश को मेडल से वंचित कर दिया गया. एक दिन में तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली विनेश को बुधवार को अयोग्य करार दिया गया. विनेश महिलाओं की 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहुंच चुकी थीं. फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया जिसके बाद उन्हें खेलने से रोक दिया गया. इस विवाद के विनेश फोगाट का पहला रिएक्शन आया है. विनेश ने ओलंपिक से बाहर किए जाने के बाद भारतीय कोचों से कहा, ‘यह खेल का हिस्सा है.’

महिलाओं के राष्ट्रीय कोच वीरेंद्र दहिया (Virendra Dahiya) और मंजीत रानी ने इस पहलवान से मुलाकात की. विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने मंगलवार को शुरुआती दौर में दुनिया की नंबर एक और मौजूदा चैंपियन यूई सुसाकी को हराकर हलचल मचा दी थी. जब पूरा देश विनेश के पदक जीतने का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था तब उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. क्योंकि दूसरी बार वजन करवाने के दौरान उनका वजन 100 ग्राम अधिक रहा। उन्हें कम से कम रजत पदक मिलना तय था.

विनेश फोगाट क्यों हो गईं डिस्क्वालीफाई? ओलंपिक में वजन मापने का क्या है नियम, क्या वह मेडल बचा सकती थीं? जानिए सबकुछ

मेडल ना जीत पाने से ना हों निराश, ओलंपिक में शिरकत करना ही बड़ी बात, खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए बोलीं नीता अंबानी

‘इस खबर से कुश्ती दल में हड़कंप मच गया’
वीरेंद्र दहिया ने अपनी मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘इस खबर से कुश्ती दल में हड़कंप मच गया. खबर आने के बाद लड़कियां बहुत उदास थीं. हमने विनेश से मुलाकात की और उसे सांत्वना देने की कोशिश की. वह हिम्मतवाली है। उसने हमसे कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम पदक जीतने से चूक गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है. कई आईओए अधिकारी भी उससे मिलने के लिए वहां उपस्थित थे.’

‘अंतिम पंघाल नहीं दिखीं लय में’
दिन के दौरान भारतीय कुश्ती के लिए एक और बुरी खबर आई जब अंतिम पंघाल महिलाओं के 53 किग्रा में पहले दौर में तकनीकी श्रेष्ठता के कारण हारकर बाहर हो गईं. कोच ने कहा, ‘अंतिम पंघाल अपना खेल नहीं खेल पाई. वह लय में नहीं दिखी.’

Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics, Paris olympics 2024, Vinesh phogat



Source link

Leave a Reply