नई दिल्ली. रिवोल्ट मोटर्स (Revolt Motors) ने भारत में अपनी दो अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल RV1 और RV 1 Plus को लॉन्च कर दिया है. RV1 की कीमत 74,990 रुपये और RV 1 Plus की कीमत 83,790 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. यूं तो ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में ओबेन रोर (Oben Ror) और अन्य इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल्स को टक्कर देगी, लेकिन भारतीय बाजार में इसे हीरो स्प्लेंडर के लिए भी चुनौती माना जा रहा है. ये इलेक्ट्रिक बाइक स्प्लेंडर से भी कम कीमत पर लॉन्च हुई है. बताते चलें कि हीरो स्प्लेंडर की एक्स-शोरूम कीमत 76,156 रुपये से शुरू होती है.
RV1 रेंज में मौजूदा RV400 के समान ही बॉडीवर्क है, लेकिन इसका फ्रंट एंड अलग है. RV1 में गोल LED हेडलाइट है, जो इसे रेट्रो-थीम देता है और इसे ज्यादा कम्यूटर-केंद्रित लुक देता है. Revolt RV1 को कई रंगों में पेश किया गया है. आइए इसके सभी फीचर्स और डिटेल्स जानते हैं.
बैटरी, रेंज और चार्जिंग टाइम
रिवोल्ट RV1 को 2.2kWh बैटरी या 3.24kWh बैटरी के साथ खरीदा जा सकता है. छोटी बैटरी 100 किलोमीटर की रेंज देती है जबकि बड़ी यूनिट 160 किलोमीटर का रेंज ऑफर करती है. हालांकि, दोनों की अधिकतम गति 70 किमी प्रति घंटे तक सीमित है. बैटरी कैपेसिटी अलग-अलग होने के चलते दोनों का चार्जिंग टाइम भी अलग-अलग है. स्टैंडर्ड मॉडल RV1 को फुल चार्ज होने में 2 घंटे और 15 मिनट लगते हैं, जबकि RV1 Plus 3 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है.
मिलते हैं मल्टीपल राइड मोड
रिवोल्ट ने बाइक को एलईडी हेडलाइट, एलसीडी, राइड मोड और फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ पेश किया है. RV1 के हार्डवेयर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ डुअल स्प्रिंग शामिल हैं. इसमें अलॉय व्हील्स पर लगे फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सेटअप हैं. रिवोल्ट ने RV1 लाइनअप में कंपनी ने बेल्ट ड्राइव सिस्टम के बजाय पारंपरिक चेन ड्राइव का विकल्प दिया है.
Tags: Auto News, Electric Vehicles
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 10:27 IST



