You are currently viewing जिसने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताया, राजस्थान रॉयल्स ने उसी पर खेला दांव, टीम में शामिल किया

जिसने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताया, राजस्थान रॉयल्स ने उसी पर खेला दांव, टीम में शामिल किया


नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार (20 सितंबर) को आईपीएल 2025 से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम राठौड़ को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की. राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने के बाद 55 साल के राठौड़ आगामी सत्र के लिए फ्रैंचाइजी की दूसरी बड़ी नियुक्ति है.

राठौड़ ने द्रविड़ के मुख्य कोच रहते भारत के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया है. उनका कार्यकाल इस साल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हुआ जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. राजस्थान रॉयल्स ने जारी बयान में कहा कि ‘‘राहुल द्रविड़ की मुख्य कोच के तौर पर वापसी के बाद राठौड़ रॉयल्स की कोचिंग टीम से जुड़ रहे हैं.’’

फ्रेंचाईजी ने आगे कहा, ‘‘ यह एक सफल साझेदारी को फिर से स्थापित करेगा जिसने भारत को उनके कार्यकाल के दौरान तीनों फॉर्मेट में रैंकिंग में सबसे पहले स्थान पर पहुंचाया और देश को इस साल की शुरुआत में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 खिताब दिलाया.’’

बता दें कि राठौड़ ने भारत के लिए छह टेस्ट और सात वनडे मैच खेले हैं. उनके नाम प्रथम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 33 शतक हैं. 2019 से इस साल टी20 विश्व कप तक तक वह भारत के बल्लेबाजी कोच थे. इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत, शुभमन गिल और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ियों के आगे बढ़ाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. राठौड़ ने कहा कि वह एक बार फिर द्रविड़ के साथ का काम करने और रॉयल्स की सफलता में योगदान देने का इंतजार कर रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 14:21 IST



Source link

Leave a Reply