नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद पहली बार अपने जिगर के टुकड़े से मिले. 30 वर्षीय हार्दिक के बेटे का नाम अगस्त्य है. पंड्या ने नताशा से जनवरी 2020 में शादी रचाई थी. दोनों को उसी साल जुलाई में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी. पंड्या के बारे में कहा जा रहा है कि वह रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि वह आगामी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के साथ साथ रणजी ट्रॉफी में भी बड़ौदा की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. फिटनेस संबंधी समस्याओं की वजह से पंड्या को टेस्ट क्रिकेट से दूर हुए लगभग 6 साल हो चुके हैं.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने बेटे अगस्त्य (Agastya) से मुंबई में मिले. पिता-पुत्र की इस खास मोमेंट को पैपराजी कैमरे ने कैद कर लिया. पंड्या बेटे को गोद में उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही है. भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पंड्या टेस्ट सीरीज में तो नहीं लेकिन टी20 सीरीज में जरूर खेलते हुए नजर आएंगे. इस समय वह नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं.



