You are currently viewing 14 चौके और 5 छक्के, 17 साल के साहिल ने ठोकी सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को भारत ने 9 विकेट से धोया

14 चौके और 5 छक्के, 17 साल के साहिल ने ठोकी सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को भारत ने 9 विकेट से धोया


पुडुचेरी. भारतीय अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में अपनी धाक जमाई है. ओपनर साहिल परख के तूफानी नाबाद शतक के दम पर भारत अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से दूसरे मुकाबले में हराकर यूथ वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. पहला मैच भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था.

साहिल ने 75 गेंद में 14 चौकों और पांच छक्कों से नाबाद 109 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 177 रन के लक्ष्य को सिर्फ 22 ओवर में हासिल कर लिया. भारत ने शनिवार को पहला मैच सात विकेट से जीता था. रुद्र पटेल (10) के जल्द पवेलियन लौटने के बाद मुंबई के 17 साल के साहिल ने अभिज्ञान कुंडू (नाबाद 53, 50 गेंद, नौ चौके) के साथ 153 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.





Source link

Leave a Reply