You are currently viewing इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, कहा- अगर मुझे इंग्लैंड टीम में नहीं लिया तो…

इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, कहा- अगर मुझे इंग्लैंड टीम में नहीं लिया तो…


नई दिल्ली. इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा है कि ब्रेंडन मैकुलम का टेस्ट के साथ-साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम का कोच बनने के बाद वह वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं. बेन ने ये भी कहा है कि वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में खेलना चाहते हैं.

स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘अगर मुझसे पूछा जाता है कि क्या मैं खेलना चाहता हूं तो निश्चित तौर पर मेरा जवाब हां होगा. हमारी वाइट बॉल वाली टीमों ने नई दिशा पकड़ ली है. हमने कुछ अविश्वसनीय प्रतिभाओं को सामने आते देखा है जैसे कि जैकब बेथेल, जो मुझे लगता है कि एक सुपरस्टार बनने जा रहे हैं.’’

हनीमून मनाने के लिए भारतीय क्रिकेटर ने दिया इस्तीफा, 28 साल छोटी लड़की से रचाई थी शादी

स्टोक्स ने कहा, ‘‘मैंने इंग्लैंड की तरफ से सीमित ओवरों के कई मैच खेले हैं और खेल के इन प्रारूप में मैंने जो कुछ हासिल किया है उससे मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं. अगर मुझे टीम में नहीं लिया तो मुझे निराशा नहीं होगी. मैं आराम से बैठकर मैचों का आनंद ले सकता हूं.’’

स्टोक्स ने 2019 में वनडे विश्व कप और 2022 में टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड की तरफ से मैच विनिंग पारियां खेली थी. पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में भाग लेने के लिए उन्होंने संन्यास से वापसी की थी लेकिन इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. फिटनेस से जुड़े मामलों के कारण वह इस साल जून में टी20 विश्व कप में नहीं खेले थे जिसमें इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचा था

Tags: Ben stokes, Brendon McCullum, England Cricket



Source link

Leave a Reply