You are currently viewing IND vs BAN 2nd test कुछ देर बाद, कहीं बारिश ना बन जाए दुश्मन, रोहित-कोहली ने चेन्नई में मिलकर बनाए 34 रन, क्या आज करेंगे वापसी

IND vs BAN 2nd test कुछ देर बाद, कहीं बारिश ना बन जाए दुश्मन, रोहित-कोहली ने चेन्नई में मिलकर बनाए 34 रन, क्या आज करेंगे वापसी


नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच आज 27 सितंबर से कानपुर में टेस्ट मैच खेला जाना है. यह 2 मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच है. पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया था. भारत की इस जीत में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह की बड़ी भूमिका रही, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था.

Unique Records: 22 टी20 मैच के बराबर एक टेस्ट मैच, कितने दिन-कितने ओवर चला? कभी सोचा भी ना होगा

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में मिलकर 34 रन बनाए थे. दोनों बैटर्स ने पहली पारी में 6-6 रन बनाए. दूसरी पारी में कोहली के बल्ले से 17 तो रोहित शर्मा ने 5 रन निकले. रोहित-कोहली अब कानपुर टेस्ट मैच में उम्मीद कर रहे होंगे कि उनके बल्ले से पहले जैसे रन निकलें, जिसमें मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात शामिल हो.

पहले 3 दिन बारिश की संभावना
लेकिन कानपुर में बरसात ही कहीं भारतीय टीम और रोहित-कोहली का खेल ना बिगाड़ दे. मौसम विभाग ने मैच के पहले दिन बारिश का अनुमान जताया है. यानी खेल तो होगा, लेकिन बीच-बीच में रुककर. ऐसे में बैटर्स के लिए लय बनाना आसान नहीं होगा. कानपुर की पिच भी थोड़ी स्लो होती है. गेंद आसानी से बैट पर नहीं आती. जाहिर है यहां रन बनाना आसान नहीं होगा.

विराट के मुकाबले रोहित थोड़े फायदे में 
रोहित शर्मा फिर भी थोड़े फायदे में दिखते हैं. उन्हें दोनों ही पारियों में नई गेंद का सामना करना है. नई गेंद बैट पर आती है और रोहित अगर अच्छी शुरुआत करते हैं तो बड़ा स्कोर बना सकते हैं. कोहली के लिए रोहित के मुकाबले रास्ता थोड़ा मुश्किल है. अगर भारत जल्दी विकेट नहीं गंवाता तो उन्हें दोनों पारियों में पुरानी गेंद का सामना करना पड़ेगा. काली मिट्टी के लो ट्रैक पर स्पिन को खेलना कभी आसान नहीं होता. लेकिन यही तो विराट के लिए शायद सबसे ज्यादा प्रेरक बात हो. जब-जब इस खिलाड़ी के सामने चैलेंज आए हैं, इसने अपना कद बढ़ाया और मुश्किलों को पार कर नया इतिहास रचा है. विराट के फैन एक बार फिर यही उम्मीद करेंगे.

Tags: India vs Bangladesh, Rohit sharma, Virat Kohli



Source link

Leave a Reply