You are currently viewing चयनकर्ताओं ने बीच सीरीज में टीम इंडिया से किया रिलीज, 3 दिन के भीतर बल्लेबाज ने ठोकी सेंचुरी, मचाया गदर

चयनकर्ताओं ने बीच सीरीज में टीम इंडिया से किया रिलीज, 3 दिन के भीतर बल्लेबाज ने ठोकी सेंचुरी, मचाया गदर


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में एकतरफा जीत दर्ज की. पहले चेन्नई और फिर कानपुर में मेहमान टीम को टीम इंडिया ने मात देकर 2-0 से सीरीज अपने नाम की. इन दोनों ही मुकाबले में बल्लेबाज सरफराज खान का नाम चयनकर्ताओं ने शामिल किया था. पहला मैच उनको खेलने नहीं मिला और दूसरे मुकाबले से उनको रिलीज कर दिया गया. ईरानी ट्रॉफी में खेलने के लिए उनको टीम से बीच सीरीज में रिलीज किया गया था और उन्होंने पहली पारी में धमाकेदार शतक जमाया.

भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ टीम में तो जगह दी गई थी लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में उनकी जगह केएल राहुल को शामिल किया गया. दलीप ट्रॉफी में दूसरे मुकाबले के लिए चुनी गई टीम में उनका नाम आने ये यह साफ हो गया था कि सरफराज पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे. वहीं दूसरे टेस्ट मैच से पहले जो ईरानी ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम चुनी गई उसमें भी चयनकर्ताओं ने सरफराज को जगह दी. इससे भी साफ हो गया था कि वो कानपुर टेस्ट के प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे.





Source link

Leave a Reply