You are currently viewing IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब है भारत का रिकॉर्ड, आधे से भी कम मुकाबले जीती है टीम

IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब है भारत का रिकॉर्ड, आधे से भी कम मुकाबले जीती है टीम


नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (Women’s T20 World cup 2024) की शुरुआत हो चुकी है. भारत आज शुक्रवार 4 अक्टूबर को अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच का हेड टू हेड रिकॉर्ड.

टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का हेड टू हेड रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम सिर्फ 4 मुकाबले ही जीत सकी है. 9 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, न्यूजीलैंड ने अपने पिछले दस टी20 इंटरनेशनल मैच हारे हैं. ऐसे में भारत के पास मौका होगा उनके लिए ये जारी रखने का.

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर फिर लगाए गंभीर आरोप, कहा- अपनी बेटी के बारे में…

भारत की महिला टीम और न्यूजीलैंड की महिला टीम अभी तक दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेली हैं. दुबई में ये एक दूसरे के खिलाफ पहला मैच होगा. इस पिच पर अब तक कुल 5 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ 1 मैच जीता है. वहीं, दूसरी ईनिंग में उतरने वाली टीम ने कुल 4 मैच जीते हैं.

ये है दोनों टीम का स्क्वॉड:

भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव , श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजना

न्यूजीलैंड की टी20 टीम: सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, ईडन कार्सन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रैन जोनास, लेह कास्पेरेक, जेस केर, अमेलिया केर, रोज़मेरी मायर, मौली पेनफ़ोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहू

Tags: Indian Womens Team, T20 World Cup



Source link

Leave a Reply