नई दिल्ली. एशियन ब्रैडमैन का खिताब पाने वाले जहीर अब्बास का कहना है कि पाकिस्तान में क्रिकेट की दुर्दशा ज्यादा टी20 क्रिकेट और इसमें आया ढेर सारा पैरा है. उन्होंने कहा कि आजकल पाकिस्तान में बहुत अधिक टी20 क्रिकेट खेला जा रहा है. इस वजह से खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट का सार भूल गए हैं. अब्बास ने कहा कि क्रिकेट में इतना पैसा आ गया है कि खिलाड़ी इन दिनों केवल पैसा कमाने में व्यस्त हैं और उनका ध्यान खेल से पूरी तरह हट गया है.
जहीर अब्बास ने अजमान (यूएई) में प्रेडिक्टा कॉन्क्लेव के दौरान कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट का दुर्भाग्य यह है कि इसे चलाने वाले ही क्रिकेट को नहीं जानते. हमने पाकिस्तान क्रिकेट को बहुत ऊंचाई पर पहुंचाया. दुनिया पाकिस्तान क्रिकेट की मुरीद थी, लेकिन आज स्थिति बदल गई है. आज जो लोग आज क्रिकेट को चला रहे हैं, उन्हें सिर्फ अपनी चिंता है और क्रिकेट या खिलाड़ियों की कोई चिंता नहीं है.’
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत आज खेलेगा पहला मैच, जानें क्यों है खिताब का दावेदार
जहीर अब्बास ने अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर भी अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए. इससे भारतीय उपमहाद्वीप, खासकर पाकिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘हम क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं. अगर भारत पाकिस्तान में आकर खेलता है तो यह क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा होगा. भारतीय टीम का पाकिस्तान में आकर खेलना सकारात्मक बात होगी और इससे पाकिस्तान में क्रिकेट को आगे ले जाया जाएगा.’
गैरी सोबर्स दुनिया के महानतम क्रिकेटर
जहीर अब्बास वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स को दुनिया का महानतम क्रिकेटर मानते हैं. उन्होंने कहा, ‘जब मैं क्रिकेट खेलता था तो मेरा सपना गैरी सोबर्स जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलना था. जब 1971-72 में मेरा चयन विश्व एकादश में हुआ तो गैरी मेरे कप्तान थे. यह जानकर मुझे इतनी खुशी हुई कि मेरे लिए इसे व्यक्त करना मुश्किल था. वे महान क्रिकेटर हैं.’
140 मैच में 19 शतक
जहीर खान ने 16 साल के अपने करियर में 140 इंटरनेशनल मैचों में 19 शतक लगाए हैं. जहीर ने 78 टेस्ट और 62 वनडे मैच खेले. उन्होंने टेस्ट मैचों में 5062 रन बनाए जिनमें 12 शतक शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में जहीर अब्बास ने 47.62 की औसत और 7 शतकों की मदद से 2572 रन बनाए. जहीर के नाम फर्स्टक्लास मैचों में 108 शतक हैं.
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 12:16 IST



