You are currently viewing PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को झटका, इस वजह से नहीं खेलेंगे बेन स्टोक्स

PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को झटका, इस वजह से नहीं खेलेंगे बेन स्टोक्स


नई दिल्ली. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अभी तक हैमस्ट्रिंग की चोट से नहीं उबर सके हैं जिससे वह पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सोमवार (7 अक्टूबर) से मुल्तान में शुरू होगा जिसमें ओली पोप टीम का नेतृत्व करेंगे. स्टोक्स को यह चोट कुछ समय पहले लगी थी और उनके रिहैबिलिटेशन के बाद इस मैच में खेलने की उम्मीद थी.

स्टोक्स ने शनिवार को कहा, ‘‘मैंने पहले मैच के लिए खुद को फिट बनाने के लिए पूरा प्रयास किया लेकिन मैंने इसमें नहीं खेलने का फैसला किया है. मैं मैच के लिए तैयार नहीं हो सका. मेरे पास दूसरे टेस्ट के लिए खुद को फिट करने के लिए 10 दिन का समय है. मैं बॉलिंग भी कर पाउंगा या नहीं. यह कहना अभी संभव नहीं है.” बता दें कि बेन स्टोक्स को यह चोट प्रैक्टिस मैच के दौरान अगस्त में लगी थी.

विराट कोहली की टीम में किया डेब्यू, बॉलीवुड के स्टार एक्टर की बेटी से की थी शादी, कौन है टीम इंडिया का ये दिग्गज

इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व ओली पोप करेंगे. पोल ने हाल में ही एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने अब तक टेस्ट में 7 शतक लगाए हैं. खास बात तो ये है कि ये सभी शतक उन्होंने अलग अलग टीम के खिलाफ बनाए हैं. हाल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी की थी. जहां टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से शानदार जीत दर्ज की थी. ओली पोप कप्तानी संभालने में सफल रहे थे.

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर

पाकिस्तान का स्क्वॉड: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी

Tags: Ben stokes, Pakistan vs England



Source link

Leave a Reply