You are currently viewing Women’s T20 World Cup: पलक झपकते ऑस्ट्रेलिया ने पलट दिया मैच, न्यूजीलैंड को रौंदा, सेमीफाइनल की तरफ बढाया कदम

Women’s T20 World Cup: पलक झपकते ऑस्ट्रेलिया ने पलट दिया मैच, न्यूजीलैंड को रौंदा, सेमीफाइनल की तरफ बढाया कदम


नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने अपने विजय अभियान को आगे बढ़ाते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी के 40 और एलिस पेरी के 30 रन की बदौलत 8 विकेट पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया. एनाबेल सदरलैंड और मेगन शट की गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी एकदम से बिखर गई और पूरी टीम 88 रन पर ऑलआउट हो गई.

आईसीसी टी20 विश्व कप में पहला मुकाबला जीतकर खेल रही दोनों ही टीमों के बीच टक्कर जोरदार होने की उम्मीद थी. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी और अच्छी शुरुआत के बाद लगातार विकेट गंवाने की वजह से टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई. टॉप तीन बैटर कप्तान एलिसा हीली, बेथ मूनी और एलिस पेरी के अलावा कोई भी खास योगदान नहीं कर पाया. मूनी ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए जबकि एलिस पेरी ने 30 रन की पारी खेली. कप्तान ने 26 रन का योगदान दिया. 8 विकेट पर टीम ने 148 रन बनाए.





Source link

Leave a Reply